इस साल महोत्सव के आयोजन को लेकर पर्यटन विभाग और प्रशासन के अफसरों ने तैयारी की। 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक आयोजन पर सहमति बनी। तैयारियां अभी शुरू हो पातीं कि महोत्सव के आयोजन को लेकर संशय शुरू हो गया।
लखनऊ। कई साल से टल रहा लखनऊ महोत्सव एक बार फिर स्थगित हो गया है। 25 नवंबर से महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित था। कई बार इसको लेकर बैठकें भी हुईं, लेकिन अंत में नतीजा नहीं निकला। शनिवार को महोत्सव के स्थगन पर जिला प्रशासन ने मुहर लगा दी। प्रशासन का कहना है कि महोत्सव को लेकर आगे रणनीति बनाई जाएगी। फिलहाल नवंबर में आयोजन नहीं होगा।
आशियाना के कांशीराम स्मृति उपवन में लखनऊ महोत्सव का आयोजन होता है। काेराेना संक्रमण के कारण महोत्सव स्थगित किया गया था और तब से दोबारा इसका आयोजन नहीं हो सका। इस साल महोत्सव के आयोजन को लेकर पर्यटन विभाग और प्रशासन के अफसरों ने तैयारी की। 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक आयोजन पर सहमति बनी। तैयारियां अभी शुरू हो पातीं कि महोत्सव के आयोजन को लेकर संशय शुरू हो गया। सूत्रों का कहना है कि जनवरी में इसके आयोजन को लेकर विचार किया जाएगा। महोत्सव कब और कहां पर होगा, इसे लेकर आगे बैठक होगी।