लखनऊ में 13 प्रधान प्रत्याशी विजयी घोषित, रायबरेली में ज्यादा उम्र की 75 व वर्षीय जनक दुलारी बनीं प्रधान,

लखनऊ के माल क्षेत्र में 13 प्रधान विजयी घोषित हुए। लखनऊ में काकोरी के कुसमी गांव में सुमित कनौजिया विजयी घोषित हुए। वहीं बसरैला ग्राम पंचायत से अवनीश यादव विजयी हुए। इसके अलावा लखनऊ ग्राम सभा दादूपुर  प्रधान पद की सीट पर प्रत्याशी गया प्रसाद मौर्य ने जीत दर्ज की। वहीं,

 

लखनऊ,  कोरोना की दूसरी लहर के बीच ग्राम पंचायतों की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई। सुबह सात बजे से ही प्रत्याशियों व एजेंटों की कतार मतदान केंद्रों के बाहर लगनी शुरू हो गई है। इस दौरान पुलिस कर्मियों के लिए मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन कराना सबसे बड़ी चुनौती बना रहा। लखनऊ के माल क्षेत्र में 13 प्रधान विजयी घोषित हुए। लखनऊ में काकोरी के कुसमी गांव में सुमित कनौजिया विजयी घोषित हुए। वहीं बसरैला ग्राम पंचायत से अवनीश यादव विजयी हुए। इसके अलावा लखनऊ ग्राम सभा दादूपुर  प्रधान पद की सीट पर प्रत्याशी गया प्रसाद मौर्य ने जीत दर्ज की। वहीं, रायबरेली में सबसे ज्यादा उम्र की 74 वर्ष की जनक दुलारी ग्राम पंचायत बैंती की प्रधान बनीं। इसके अलावा रायबरेली के डलमऊ के रौंसी से बीए फाइनल ईयर की छात्रा शमीम बनो (21 वर्ष) प्रधान बनीं। रायबरेली में बीडीओ ने सफाई कर्मचारी को थप्पड़ जड़ा। उधर, सीतापुर में दो मतगणना कर्मियों की तबीयत बिगड़ी। इस दौरान कर्फ्यू की धज्जियां उड़ी। बीकेटी लखनऊ से शाम पांच बजे बाद पहला चुनाव परिणाम घोषित किया गया। ग्राम पंचायत मडौली से प्रधान पद के लिये आशीष कुमार पाल विजयी घोषित किये गये। इन्हें 428 मत प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर रामगोपाल रहे।

लखनऊ के माल में 13 प्रधान प्रत्याशी विजयी घोषित : 

  • काकोरी- सुमित कनौजिया
  • बसरैला- अवनीश यादव
  • जिंदाना – सुमन सिंह
  • टिकरी कला- संतोष गुप्ता
  • रानीपारा – सुनील सिंह
  • मसीढा हमीर – मोहिनी
  • अटारी -योगिता सिंह
  • बड़खोरवा – गोपी चंद कनोजिया
  • कोलवा – लल्लन
  • बहिर- मो अनीस
  • मझौवा- रामकुमार
  • मवई – विजय रावत
  • गुमसेना- रामकुमार शर्मा

लखनऊ के बीकेटी में ढाई घंटे देर से शुरू हुई मतगणना, कोविड प्रोटोकाल की उड़ी धज्जियां : विकासखंड बीकेटी की 94 ग्राम पंचायतों की मतगणना रविवार को बीकेटी के चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के विज्ञान भवन के बरामदे में मतगणना शुरू हुई। मतगणना शुरू होने का समय आठ बजे निर्धारित था, पर लेट लतीफी के कारण ढाई घंटे बाद 10:30 बजे शुरू हो सकी। मतगणना के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ती रहीं।विकासखंड के 94 ग्राम पंचायतों के लिए 42 टेबल बनाई गईं। पहले राउंड में 42 ग्राम पंचायतों के प्रत्याशियों की मतगणना शुरू हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कोविड-19 प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाते रहें। 42 ग्राम पंचायतों के प्रत्याशियों और उनके एजेंट करीब 400 से अधिक लोग बरामदे में मौजूद थे। वहीं, ग्राउंड में लगे टेंट में भी बड़ी संख्या में लोग शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए खड़े थे। मुख्य गेट पर सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इसके बाद भी यहां कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं हो रहा था। मतगणना देर से शुरू होने के कारण दोपहर एक बजे तक भी किसी प्रत्याशी का अंतिम परिणाम घोषित नहीं हो सका था और न ही पहले चरण की मतगणना पूरी हो सकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *