लखनऊ में अब सफाई की जिम्मेदारी जोनल अधिकारी संभालेंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि अपर नगर आयुक्त के आदेश को लेकर दुविधा पैदा हो गई थी। कुछ जोनल अधिकारियों ने बताया कि उनके पास अब सफाई का काम नहीं है जिस पर उन्होंने भी आश्चर्य जताया था।
लखनऊ, नगर निगम उस आदेश को बदलने जा रहा है, जिसमे सफाई व्यवस्था का जिम्मा जोनल अधिकारियों से लेकर उनके अधीनस्थ अन्य को दे दिया गया था। नौ जनवरी को अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पांडेय की तरफ से जोनल अधिकारियों से सफाई का काम वापस लिए जाने के आदेश के बाद से अंर्तकलह चल रही थी। काम के इस बंटवारे की जानकारी मंगलवार को नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को हुई तो उन्होंने ऐसे किसी आदेश से अनभिज्ञता जाहिर की।
नगर आयुक्त ने बताया कि अपर नगर आयुक्त के आदेश को लेकर दुविधा पैदा हो गई थी। मंगलवार को कुछ जोनल अधिकारियों ने बताया कि उनके पास अब सफाई का काम नहीं है, जिस पर उन्होंने भी आश्चर्य जताया था। नगर आयुक्त ने बताया कि आदेश को संशोधित किया जा रहा है। पूर्व की तरह ही जोन की सफाई व्यवस्था जोनल अधिकारियों के नियंत्रण में ही रहेगी। सफाई से जुड़ी कोई भी पत्रावली जोनल अधिकारियों के माध्यम से ही आएगी।
चुप्पी तोड़ी तो बदला आदेशः मंगलवार को नगर आयुक्त ने कूड़ा प्रबंधन को लेकर बैठक बुलाई थी लेकिन जोनल अधिकारी चुप्पी साधे थे। नगर आयुक्त ने पूछा कि आप लोग इतना खामोश क्यों है? इस पर एक महिला जोनल अधिकारी से सारी हकीकत बता दी। बताया कि नए आदेश से दुविधा पैदा हो रही है। उनसे सफाई का काम ले लिया गया है और अब उन लोगों का कोई प्रशासनिक नियंत्रण नहीं है। नगर आयुक्त ने इस पर आश्चर्य जताया और कहा कि जोनल अधिकारियों के नियंत्रण में ही सफाई व्यवस्था रहेगी। नौ जनवरी के आदेश में दो जोनल सेनेटरी अफसरों के साथ ही मुख्य सफाई निरीक्षकों और सफाई निरीक्षकों को जोन की सफाई का चार्ज दिया गया था और जोनल अधिकारी सफाई कार्य नहीं देख रहे थे।
सफाई ठेकेदार पर पचीस हजार का जुर्मानाः सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को कई जगह गंदगी मिली। उन्होंने कृष्णानगर कोतवाली के निकट कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बनाने के लिए जमीन को भी देखा। जोन छह में मल्लपुर में बनने वाले ट्रांसफर स्टेशन की जमीन के साथ ही आसपास का निरीक्षण किया। यहां सफाई व्यवस्था बहुत की खराब मिली। इससे नाराज नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी जोन-6 डा. बिन्नो अब्बास रिज़वी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए तैनात कार्यदायी संस्था का कार्य संतोषजनक न होने पर संस्था पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया। निरीक्षण में मल्लपुर स्थित नगर निगम की भूमि पर अवैध अतिक्रमण पाया गया। निगम की भूमि पर अवैध अतिक्रमण पाये जाने पर क्षेत्रीय अवर अभियंता के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करने तथा विभागीय जांच चालू करने के निर्देश दिए गए।