फिलहाल लखनऊ में केवल 7917 सक्रिय मरीज रह गए हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज होमआइसोलेशन में हैं। करीब 1500 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में लखनऊ पिछले दो-तीन दिनों से लगातार नंबर दो पर बना हुआ है।
लखनऊ,, कर्फ्यू के बाद से मौतों पर भले ही विराम नहीं लग पा रहा हो, मगर संक्रमण लगातार लॉकडाउन हो रहा है। इसके साथ ही साथ सक्रिय मरीजों की संख्या भी घट रही है। बीते 24 घंटे में 493 नए संक्रमितों के मुकाबले 1400 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 29 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। यदि संक्रमण इसी तरह स्थिर रहा व स्वस्थ होने वाले मरीजों की यह रफ्तार जारी रही तो अगले दो हफ्ते में लखनऊ कोरोना मरीजों से मुक्त हो सकता है।
फिलहाल लखनऊ में केवल 7917 सक्रिय मरीज रह गए हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज होमआइसोलेशन में हैं। करीब 1500 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में लखनऊ पिछले दो-तीन दिनों से लगातार नंबर दो पर बना हुआ है। जबकि इससे पहले 14 माह तक लगातार राजधानी सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या के साथ पहले स्थान पर थी।
मौतों पर नहीं लग पा रही लगाम: संक्रमण भले ही कम हो रहा है, लेकिन अब कुल मौतों का आंकड़ा 2316 हो चुका है। अकेले मई में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की वायरस जान ले चुका है। इससे कोरोना की भायवहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ महीनों तक लोगों को कर्फ्यू खुलने के बाद भी लगातार संयम व सख्ती का पालन करते रहना जरूरी है। अन्यथा वायरस फिर से बेकाबू हो सकता है। इससे हालात बिगड़ सकते हैं।