यूपी को प्रथम चरण में 200 इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं। इनमें लखनऊ कानपुर को 60-60 बसें वाराणसी और प्रयागराज को 25-25 बसें गोरखपुर एवं झांसी को 15-15 बसें मिली हैं। कुल दो सौ बसें पहले चरण में आई हैं। प्रदेश के 14 जिलों में 700 बसें आनी हैं।
लखनऊ, चुनावी मोड में आगे बढ़ती सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों को रफ्तार देते हुए जनसुविधाओं को आगे बढ़ा अपनी मंशा आगे कर दी है। बीते पांच अक्टूबर को पीएम द्वारा प्रदेश को समर्पित की गईं 75 में से 57 एसी इलेक्ट्रिक बसों का रविवार को औपचारिक लोकार्पण किया गया। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और महापौर संयुक्ता भाटिया ने बसों को हरी झंडी दिखा रवाना किया। उनके साथ मंडलायुक्त रंजन कुमार, नगरीय परिवहन के निदेशक डा. इंद्रमणि त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, प्रबंध निदेशक पल्लव बोस, पीएमआई के जयदीप वर्मा, एमके नातू, शुचि कालरा समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बसों में सवार हो मंत्री और अफसरों के दल ने किया भ्रमण : इन बसों में सवार होकर नगर विकास मंत्री, महापौर, कमिश्नर, निदेशक नगरीय परिवहन समेत कई अधिकारियों ने भ्रमण किया।
प्रथम चरण में छह शहरों को मिली हैं 200 ई-बसें : प्रथम चरण में 200 इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं। इनमें लखनऊ, कानपुर को 60-60 बसें, वाराणसी और प्रयागराज को 25-25 बसें गोरखपुर एवं झांसी को 15-15 बसें मिली हैं। कुल दो सौ बसें पहले चरण में आई हैं। प्रदेश के 14 जिलों में 700 बसें आनी हैं। इनमें लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, आगरा, मथुरा- वृंदावन, अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, गोरखपुर, झांसी आदि जिले हैं।
राजधानी में नगर बस का मौजूदा बेड़ा
- पहले वाली ग्रे रंग वाली इलेक्ट्रिक बसें -40
- चल रही सीएनजी बसें -160
- नई ई-बसों की संख्या -60 (इनमें से तीन बसें क्षतिग्रस्त होने से डिपो में)
शहर में इन पांच स्थानों पर चार्जिंग की व्यवस्था
- राजाजीपुरम
- दुबग्गा
- पी-4 पार्किंग
- रामराम बैंक
- विराजखंड गोमतीनगर
पर्यावरण मित्र होंगी नई ई-बसें
बढ़ते प्रदूषण के दौर में आने वाली ये इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण मुक्त हैं। न वायु और न ही इनमें ध्वनि प्रदूषण है। ये बेआवाज एसी बसें हैं।
खूबियां
एसी बसें, आवाज रहित, ध्वनि प्रदूषण मुक्त, लो फ्लोर, यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन को डायल 112 से जोड़ा जा रहा है। एडजेसटेबिल सीटें, तेज चार्जिंग, फायर डिटेक्शन सुप्रेजन सिस्टम से लैस, डेस्टिनेशन बोर्ड।, पहले ढाई घंटे में होती थी बस चार्ज। अब 45 मिनट में होगी चार्जिंग। 80 किमी. के स्थान पर अब 120 किमी. से अधिक दूरी तय करेंगी ये नई ई-बसें।
मार्ग संख्या- कहां से कहां जाएगी बस
- ई-1301 -दुबग्गा से गंगागंज, अवध हास्पिटल, चारबाग, जीपीओ, राजभवन, अहिमामऊ, गोसाईंगंज।
- ई-1401 -बालागंज से विराजखंड, सीतापुर रोड बाई पास, भिटौली, मड़ियांव, इंजीनियरिंग कालेज, मुंशीपुलिया, पालीटेक्निक, अवध बस स्टेशन।
- ई-1501 -कैसरबाग से रहीमाबाद वाया चौक, दुबग्गा, काकोरी, मलिहाबाद, कटौली।
- ई-1601 -घंटाघर से बदगदिया वाया सीतापुर रोड बाई पास, गौरईय्या, जेहटा, माल।
- ई-1701 -राजाजीपुरम से देवां वाया चारबाग, जीपीओ, निशातगंज, एचएएल, पालीटेक्निक, चिनहट, टाटा मोटर्स टेल्को।
- ई-1801 -कैसरबाग से महिगंवा पुलिस चौकी वाया डालीगंज, खदरा, भिटौली, बख्शी का तालाब, कुम्हरावां।