लखनऊ में एसएसबी जवान समेत चार नकलची ग‍िरफ्तार, जूते में रखकर ले गए थे मोबाइल

दारोगा भर्ती परीक्षा में लखनऊ के जानकीपुरम एक्सटेंशन स्थित कोस्मो फाउंडेशन परीक्षा केंद्र से एसएसबी जवान दिनेश चंद्र जाट ( सिपाही ) समेत चार नकलचियों को एसीपी अलीगंज अली अब्बास ने अपनी टीम के साथ धर दबोचा।

 

लखनऊ,  दारोगा भर्ती परीक्षा में जानकीपुरम एक्सटेंशन स्थित कोस्मो फाउंडेशन परीक्षा केंद्र से एसएसबी जवान दिनेश चंद्र जाट (सिपाही) समेत चार नकलचियों को एसीपी अलीगंज अली अब्बास ने अपनी टीम के साथ धर दबोचा। पुलिस टीम ने एसएसबी जवान के पास से एक एंड्रायड मोबाइल और कक्ष में बैठे दूसरे अभ्यर्थी अमित कुमार के पास से ब्लूटूथ बरामद किया है।

पुलिस टीम ने दिनेश और अमित कुमार के सहयोगी राहुल राठी और सौरभ चौधरी को भी पकड़ लिया है। राहुल राठी, सौरभ चौधरी दोनों दिनेश चंद्र जाट व अमित कुमार से फोन पर संपर्क में थे और नकल करा रहे थे। पकड़े गए चारो आरोपित अलीगढ़ के रहने वाले हैं। एसएसबी जवान दिनेश चंद्र की तैनाती दिल्ली में है। पुलिस टीम पकड़े गए चारों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। शहर में 14 केंद्रों पर पहले चरण की परीक्षा शुक्रवार से तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। दिनेश चंद्र जाट और अमित कुमार सुबह नौ से 11 बजे की पाली में परीक्षा दे रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दारोगा नागरिक पुलिस महिला-पुरुष प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था। परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में है।

 

एसएसबी जवान जंगल बूट (जूते) में रखकर ले गया था मोबाइल : इंस्पेक्टर जानकीपुरम कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि एसएसबी जवान दिनेश चंद्र जाट जंगल बूट (जूता) पहनकर परीक्षा देने गया था। उसने मोबाइल जूते में रखा था। उसके जरिए वह अपने साथियों के संपर्क में था। उसके साथी भी दारोगा भर्ती परीक्षा देे रहे थे, लेकिन उनकी पाली दूसरी थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि चारों से पूछताछ की जा रही है।

गूगल पर सर्च करके एक दूसरे को बता रहे थे प्रश्नों के उत्तर : इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि दिनेश और अमित पहली पाली में परीक्षा दे रहे थे। जबकि राहुल राठी और सौरभ चौधरी की दूसरी और तीसरी पाली में परीक्षा थी। इनके बीच यह तय हुआ था कि पहली पाली की परीक्षा जब दिनेश व अमित देंगे तो यह लोग गूगल से सर्च कर प्रश्नों के उत्तर बताकर मदद करेंगे। इसके बाद जब दूसरी और तीसरी पाली में परीक्षा राहुल और सौरभ देंगे तब दिनेश और अमित फोन पर संपर्क कर उन्हें उत्तर की जानकारी देंगे। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *