राजधानी में करीब छह माह बाद कोरोना से पहली मौत हुई है। ऐसे में लोगों को अब पहले से अधिक सावधान रहने की जरूरत है। शनिवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 2769 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान एक व्यक्ति की जान भी चली गई है।
लखनऊ, राजधानी में करीब छह माह बाद कोरोना से पहली मौत हुई है। ऐसे में लोगों को अब पहले से अधिक सावधान रहने की जरूरत है। शनिवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 2769 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान एक व्यक्ति की जान भी चली गई है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। लखनऊ में रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 2209 संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों में बड़ा उतार चढ़ाव है। दूसरी लहर से तेज तीसरी लहर की रफ्तार दिख रही है। आंकड़े कम होने के बाद फिर बढ़ रहे हैं।
डाक्टरों के अनुसार, कोरोना संक्रमित के सबसे अधिक मामले अलीगंज में पाए जा रहे हैं। यहां 423 नए मरीज मिले हैं। वहीं, चिनहट में 336, आलमबाग में 309, इंदिरानगर में 273, सिल्वर जुबलि में 234, सरोजनीनगर में 229,एन के रोड में 154, रेडक्रास में 126, टुडियागंज में 98, ऐशबाग में 41, गोसाईगंज में 29 व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इन सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। घर पर ही इनका उपचार किया जा रहा है। विभाग बढ़ते मामलों को लेकर स्टडी भी कर रहा है। इसके साथ ही संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर भी तैयारी जारी है। वहीं, लोगों से अपील की जा रही है कि कम से कम घर से बाहर निकलें। शारीरिक दूरी का खास ध्यान रखें। मास्क जरूर लगाएं और समय-समय पर अपने आपको सैनिटाइज करते रहें। कहीं भी बिना मास्क के बाहर नहीं जाएं।