यूपी में माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेकर किसी भी बोर्ड ने अब तक 12वीं के नतीजे जारी नहीं किए हैं। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध ज्यादातर महाविद्यालयों ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन का एक और मौका दिया है।
लखनऊ । माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेकर किसी भी बोर्ड ने अब तक 12वीं के नतीजे जारी नहीं किए हैं। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध ज्यादातर महाविद्यालयों ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन का एक और मौका दिया है। अब 31 जुलाई तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन किए जा सकेंगे। संस्थानों ने इसकी सूचना सोमवार को जारी की।
लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजधानी में 174 महाविद्यालय संचालित हैं। इसके अलावा चार नए जिलों के महाविद्यालय भी इसमें शामिल हो गए हैं। लखनऊ में अभी तक महाविद्यालयों ने 20 जुलाई तक स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आवेदन की तिथि तय की थी। माना जा रहा था कि 15 से 20 जुलाई के बीच में 12वीं के नतीजे आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लिहाजा अब फिर से आवेदन की तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है। इनमें श्री जय नारायण महाविद्यालय (केकेसी), कालीचरण पीजी कालेज, नेशनल पीजी कालेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय सहित कई अन्य संस्थान शामिल हैं। बप्पा श्रीनारायण वोकेशन पीजी कालेज (बीएसएनवी) में 15 अगस्त तक मौका दिया गया है।
केकेवी प्राचार्य, प्रो. राकेश चंद्रा ने बताया कि 12वीं के नतीजे न आने की वजह से ज्यादातर वही विद्यार्थी आवेदन कर रहे हैं, जो पहले के वर्षों में इंटर पास हो चुके हैं। इसी वजह से आवेदन के लिए 15 अगस्त तक मौका दिया है।
केकेसी प्रवक्ता, विजय श्रीवास्तव ने बताया कि हम सभी बोर्ड के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए आवेदन का और मौका दिया है। प्रवेश प्रक्रिया अगस्त में होगी।
आवेदन का आखिरी मौका आज, बढ़ सकती है तिथि
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर और प्रोफेशनल कोर्सों में आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक पाठ्यक्रमों, बीएलएड पाठ्यक्रम, परास्नातक, स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों जैसे बीबीए, बीसीए एवं एमबीए में अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास मंगलवार तक मौका है। हालांकि, 12वीं के नतीजे न आने की वजह से विश्वविद्यालय भी तिथि बढ़ाने पर विचार कर रहा है।