लखनऊ में टैक्‍सी चालक की प‍िटाई: ACP बोले-जांच रिपोर्ट में इंस्पेक्टर कृष्णानगर की लापरवाही उजागर, होगी सख्‍त कार्रवाई,

कैब चालक और उसके भाइयों से अभद्रता की बात सामने आई पीड़ित ने अधिकारियों को दिया बयान। कैब चालक की पिटाई करने की आरोपित प्रियदर्शिनी नारायन उर्फ लक्ष्मी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रियदर्शिनी ने खुद को बेकसूर बताया है।

 

लखनऊ। बाराबिरवा चौराहे पर कैब चालक सआदत की पिटाई के मामले में लापरवाही बरतने वाले दो दारोगा के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी चल रही है। जांच में सामने आया है कि दारोगा मन्नान और हरेंद्र सिंह ने ड्यूटी पर लापरवाही बरती थी। जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है।

सआदत ने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने पूरी कहानी बयां की है। कैब चालक ने अधिकारियों को बताया है कि शुक्रवार रात में ड्यूटी पर मौजूद दारोगा मन्नान ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया था। यही नहीं कोतवाली पहुँचे सआदत के भाइयों से भी दारोगा ने अभद्रता की थी और उन्हें लॉकअप में डाल दिया था। एसीपी कृष्णानगर और एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पीड़ित के बयान के आधार पर जांच की है। माना जा रहा है कि बुधवार रात तक लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि एसीपी और एडीसीपी की जांच रिपोर्ट में इंस्पेक्टर कृष्णानगर महेश दुबे की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस अधिकारियों ने इंस्पेक्टर से पूरे मामले में स्पष्टीकरण भी मांगा है।

उधर, कैब चालक की पिटाई करने की आरोपित प्रियदर्शिनी नारायन उर्फ लक्ष्मी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रियदर्शिनी ने खुद को बेकसूर बताया है। प्रियदर्शिनी पर दर्ज एफआइआर की विवेचना इंस्पेक्टर बंथरा कर रहे हैं। इंस्पेक्टर बंथरा का कहना है कि कैब चालक को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए। चालक के अधिवक्ता ने वादी के थाने जाने में असमर्थता जताई। चालक का बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *