लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में अयोध्या रोड स्थित एक शराब की दुकान के मैनेजर से बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए। शराब दुकान के मैनेजर शशांक जायसवाल बुधवार देर रात दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने वारदात की।
लखनऊ, लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में अयोध्या रोड स्थित एक शराब की दुकान के मैनेजर से बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए। शराब दुकान के मैनेजर शशांक जायसवाल बुधवार देर रात दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने वारदात की। शशांक का आरोप है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की इस दुस्साहसिक घटना के बाद चिनहट पुलिस के दावों की पोल खुल गई है। वारदात के 12 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है। लूट की जानकारी पाकर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की।
हालांकि, पुलिस को लुटेरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस सीसी फुटेज के जरिए वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि रेकी के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शराब की दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों का ब्यौरा जुटाया है। इसके साथ ही शशांक से बदमाशों के हुलिए के बारे में जानकारी ले रही है। वारदात के राजफाश के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है। पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम त्रिपाठी के मुताबिक कई बिन्दुओ पर छानबीन की जा रही है। किसी भी हालत में लुटेरे बचेंगे नहीं। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस हाईवे पर ठीक से पेट्रोलिंग नहीं करती है, जिसकी वजह से बदमाश लूट को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं।