देशी माल खत्म होने और बाहर की मंडियों से आने वाले टमाटर की आवक थमते ही अचानक टमाटर सुर्ख होने लगा है। 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब फुटकर बाजार में 60 से 70 रुपये किलो में बिक रहा है।
लखनऊ, देशी माल खत्म होने और बाहर की मंडियों से आने वाले टमाटर की आवक थमते ही अचानक टमाटर सुर्ख होने लगा है। अभी हफ्ते भर पहले तक 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब फुटकर बाजार में 60 से 70 रुपये किलो में बिक रहा है। कारोबारियों का कहना है कि बंगलुरू से ही जो माल आ रहा है वह काफी महंगा है। नासिक से आने वाला टमाटर अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है।
थोक बाजार
टमाटर- 850 से 1,000 रुपये (प्रति कैरेट 25 किलो)
फुटकर बाजार
टमाटर- 60 से 70 (रुपये प्रति किलो)
सीतापुर रोड स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी में करीब एक हफ्ते से टमाटर तेजी पकड़े हुए है। पहले इसका भाव 40 रुपये किलो था जो अब बढ़कर 70 रुपये किलो तक पहुंच गया है। बाहर से आने वाला टमाटर काफी महंगा आ रहा है। इस वजह से टमाटर की कैरेट करीब हजार रुपये तक पहुंच गई है। – रिंकू साेनकर आढ़ती सब्जी
बंगलुरू से आने वाला टमाटर काफी महंगा है। लोकन माल भी खत्म होने वाला है। इससे अचानक टमाटर अब 70 रुपये किलो के पार पहुंच गया है। अभी यह तेजी करीब महीने भर रहने वाली है। नासिक से आने वाला हाइब्रिड टमाटर अभी तैयार नहीं है जो आ रहा है। वह भी महंगा है। ऐसे में फुटकर बाजार में कीमतें बढ़ना तय हैं। – शहनवाज हुसैन, आढ़ती दुबग्गा