लखनऊ में मह‍िला स‍िपाही ने की आत्‍महत्‍या, वीड‍ियो काल पर बात करते हुए काटी नस फ‍िर लगाया फंदा

लखनऊ में पीजीआई थाना क्षेत्र के एकता नगर न‍िवासी मृतक सरिता किराए पर रहती थी। रव‍िवार को दोपहर में उसका शव घर के अंदर लटकता हुआ मिला। सर‍िता 2021 बैच की स‍िपाही थी। पिछले चार माह से वह पीजीआइ थाने में तैनात थी।

 

लखनऊ,  राजधानी के पीजीआई थाने में तैनात मह‍िला स‍िपाही ने घर में आत्‍महत्‍या कर ली। मह‍िला स‍िपाही ने वीड‍ियो काल पर बात करते हुए पहले अपने हाथ की नस काटी और और उसके बाद दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शव पीएम के ल‍िए भेजा गया है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं म‍िला है।

बता दें क‍ि महिला सिपाही सरिता निषाद (उम्र करीब 26 वर्ष) पुत्री सुरेन्द्र चन्द्र मूल निवासी श्रीकृष्णपुरा भरापुर थाना फतेहाबाद जनपद आगरा की रहने वाली थी। सर‍िता वर्तमान समय में लखनऊ के मोहल्ला ओमनगर एकतानगर कल्ली पश्चिम में किराये पर निवास करती थी। वह 2021 बैच की अन्डर ट्रेनिंग महिला सिपाही थी। वह 11 जनवरी 2022 से थाना पीजीआई पर तैनात थी। सर‍िता की पहली पोस्टिंग पीजीआई थाने में ही थी। उसके पिता सुरेश चंद्र निषाद प्राइमरी टीचर हैं।

सरिता ने आज अपने कमरे के अन्दर किसी से वीडियो काल करते हुए पहले ब्लेड से अपने हाथ की नस को काट लिया और उसके बाद अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटककर फांसी लगा ली। इस सूचना पर थाना पीजीआई पुलिस द्वारा मोबाइल की जांच व अन्य वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है। कोई सुसाइड नोट नही मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *