महानगर के एक व्यवसायी को दो युवकों ने अपनी महिला साथी से वीडियो काल कराई। इसके बाद महिला ने व्यवसायी से अश्लील हरकत कर वीडियो रिकार्ड कर लिया। फिर वायरल करने की धमकी देकर 30 करोड़ रुपये की मांग की। पुलिस ने वीडियो काल कराने वाले आरोपितों को धर दबोचा।
लखनऊ, महानगर के एक व्यवसायी को दो युवकों ने अपनी महिला साथी से वीडियो काल कराई। इसके बाद महिला ने व्यवसायी से अश्लील हरकत कर वीडियो रिकार्ड कर लिया। फिर वायरल करने की धमकी देकर 30 करोड़ रुपये की मांग की। पुलिस ने वीडियो काल कराने वाले दोनों आरोपितों को धर दबोचा।
महानगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यवसायी के पास बीते 22 जून को एक महिला ने वीडियो काल की। वीडियो काल पर उससे अश्लील हरकतें की और उसे रिकार्ड कर लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 30 करोड़ रुपये की मांग की। मांग पूरी न होने पर उनके मिलने वालों को भेजने की धमकी दी।
धमकी से व्यवसायी के होश उड़ गए। उन्होंने आनन फानन महानगर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सर्विलांस और साइबर सेल समेत कई टीमें पड़ताल में लगाई गई। उसके आधार पर हमीरपुर निवासी मोहित सिंह और बांदा के विवेक सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी महिला साथी से लोगों को रात में वीडियो काल कराते हैं। जब लोग काल रिसीव कर लेते हैं तो महिला कपड़े उतार कर अश्लीलता करने लगती और उसे रिकार्ड कर लेती थीं। इसके बाद वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करते थे।
दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, इनके गिरोह में शामिल महिलाओं की तलाश में दबिश दी जा रही है। बता दें कि पिछले कुछ समय से इस तरह के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी आई है। हालांकि, साइबर सेल और लखनऊ पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपित बहुत जल्द पकड़े भी जा रहे हैं। महानगर इंस्पेक्टर का कहना है कि अगर आपके मोबाईल पर कोई अनजान व्यक्ति वीडियो काल करता है तो रसीव न करें और अगर पता लगाने के लिए बात करना चाह रहे हैं तो मोबाईल का स्क्रीन ढक दें।