लखनऊ में सिनेमा के शौकीनों को अभी करना होगा इंतजार, जिम और स्टेडियम आज से खुले,

लखनऊ में मल्टी प्लेक्स और सिनेमा हॉल में पिक्चर देखने वालों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। राज्य सरकार ने इन्हें खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन अभी तक न तो तैयारियां पूरी हो पाई हैं और न ही पिक्चर चलाने के प्रोग्राम तय हो सके हैं।

 

लखनऊ, मल्टी प्लेक्स और सिनेमा हॉल में पिक्चर देखने वालों को फिलहाल अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। भले ही राज्य सरकार ने इन्हें खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन अभी तक न तो तैयारियां पूरी हो पाई हैं और न ही सिंगल और मल्टी प्लेक्स में पिक्चर चलाने के प्रोग्राम तय हो सके हैं। सिनेमा हॉल संचालकों की मानें तो अभी तीन-चार दिन का वक्त और लगेगा। हालांकि, जिम स्टेडियम सोमवार से खुल गए। सिर्फ पचास फीसद क्षमता के हिसाब से इंट्री दी जाएगी। गाइड लाइन के अनुसार ही जिम का संचालन होगा।

राजधानी लखनऊ में आठ सिंगल स्क्रीन और आठ मल्टी प्लेक्स स्क्रीन हॉल हैं जिनमें सिनेमा प्रदर्शित किए जाते हैं। सिनेमा हाल संचालकों की मानें तो अभी इस सिलसिले में तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं। सिनेमा चलाने के लिए प्रोग्राम तय किया जाता है। इसके अलावा कई अन्य तैयारियां अभी आधी-अधूरी हैं। उमराव के मालिक आशीष अग्रवाल ने बताया कि फिनिक्स, सहारागंज, क्राउन, सिंगापुर माल, फन, साहू, नावेल्टी, प्रतिभा, शुभम समेत कई हॉल में सिनेमा के संचालन में थोड़ा वक्त है।

बिना प्रोग्राम तय हुए सिनेमा चलना मुश्किल, कहां, कैसे और कौन सी पिक्चर चलेगीः अभी सोमवार से सिनेमा का संचालन नहीं हो सकेगा। तैयारियां पूरी होने में तीन-चार दिन का वक्त लग सकता है। शहर के आठ मल्टी प्लेक्स में करीब 44 स्क्रीन लगी हैं। आठ सिंगल स्क्रीन हैं। इन सबमें सिनेमा के लिए बाकायदा प्लानिंग होती है और प्रोग्राम तय होता है। कौन सी जगह कौन सी पिक्चर चलनी है। पीवीआर, आईनॉक्स, सिने पोलिस आदि में संचालन की रूपरेखा गाइडलाइन का अनुपालन तय होने के बाद ही सिनेमा शुरू किए जाएंगे। वहीं शनिवार और रविवार को बंदी अभी है ही। सिनेमा के सबसे अधिक शौकीन शनिवार और रविवार को ही देखने आते हैं। ऐसे में सिवाए नुकसान के सिनेमा संचालकों के हाथ और कुछ नहीं लगेगा। -आशीष अग्रवाल, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सिनेमा एक्जीबिटर्स फेडरेशन 

सेहत बनाने के लिए जिम आज से खुलेंगेः वहीं सेहत का ख्याल रखने वाले जिम और हेल्थ सेंटर सोमवार से खुलेंगे। हजरतगंज स्थित गोल्ड जिम के निदेशक रितेश तिवारी ने बताया कि जिम और फिटनेस सेंटरों की सफाई और सैनिटाइजेशन का काम आज किया गया है। हर घंटे बीस व्यक्तियों की ही इंट्री की जाएगी। सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग और मास्क के बाद ही जिम में प्रवेश दिया जाएगा। इस्तेमाल होने के बाद मशीनों का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। उसके बाद फिर से उसका प्रयोग किया जाएगा। वहीं, एलडीए स्टेडियम अलीगंज के डिप्टी स्पोटर्स आफीसर गोपाल सिंह ने बताया कि सोमवार से कोविड नियमों के अनुपालन के साथ फिटनेस सेंटर शुरू हो रहे हैं। कोविड नियमों के तहत ही परिसर में इंट्री दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *