लखनऊ में हनुमान सेतु के पास बनेंगे पीएम आवास के फ्लैट, एलडीए ने चिह्नित की जमीन

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हनुमान सेतु के पास पीएम आवास के फ्लैट बनाने का खाका तैयार किया है। एलडीए के एक अभियंता का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के लिए हनुमान सेतु के पास जमीन भी चिह्नित कर ली गई है।

 

लखनऊ, लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) द्वारा वैसे तो शारदा नगर और बसंत कुंज में हजारों की संख्या में प्रधानमंत्री आवास बनाए गए, लेकिन जब से लविप्रा ने हनुमान सेतु के पास प्रधानमंत्री आवास बनाने का खाका तैयार किया है, तब से पीएम आवास की डिमांड प्राधिकरण में बढ़ गई है। लविप्रा अफसरों का तर्क है कि पीएम आवास शहर में अधिकांश लोग चाहते हैं। क्योंकि इन्हें गुणवत्ता परक बनाने के साथ ही सब्सिडी दामों पर दिया जा रहा है। साढ़े चार सौ वर्ग फीट का फ्लैट मात्र चार लाख पांच हजार में पड़ रहा है। वहीं, शहर के बीचों बीच पहली बार कोई प्राधिकरण पीएम आवास बनाने के लिए प्रयासरत है।

लविप्रा के मुख्य अभियंता इन्दू शेखर कहते हैं कि बसंत कुंज और शारदा नगर में बने पीएम आवास की स्वयं प्रधानमंत्री तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में प्राधिकरण द्वारा बनाए गए पीएम आवास और बनने वाले पीएम आवास गुणवत्ता परक होने के साथ ही अपनी सुदंरता के साथ ही फिनिशिंग, पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण होंगे। यहां वर्षा जलसंचयन के साथ ही निर्माण में इस्तेमाल होने वाली लाल ईंट की जगह फ्लई ऐश से बनी ईंट का इस्तेमाल किया जाएगा। निर्माण में सीमेंट का प्रयोग काफी कम होगा, वहीं हर फ्लैट में बिजली की व्यवस्था भी लविप्रा करके देगा, सिर्फ बिजली कनेक्शन आवंटी को लेना होगा। लविप्रा हनुमान सेतु की तर्ज पर शहर के अन्य हिस्सों में भी पीएम आवास बनाने के लिए जमीन की तलाश दस मार्च के बाद शुरू करेगा।

एलडीए के अभियंताओं के मुताबिक शहर में पीएम आवास की डिमांड ज्यादा है। कई जमीनें ऐसी हैं, जिन पर अवैध कब्जे हैं, उन्हें खाली कराकर वहां पीएम आवास का निर्माण कराया जा सकता है। इसको लेकर सर्वे किया जाएगा और फिर शासन से अप्रूवल के बाद पीएम आवास का निर्माण कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *