लखनऊ में हाईटेक चोर, लक्जरी कार में आए युवकों ने लैपटाप से खोला लाक और ले उड़े कार,

चोरों ने लैपटाप की मदद से क्रेटा की टाप माडल कार का लाक खोला और उसे चुरा ले गए। खास बात यह है कि चोर भी लक्जरी कार से वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। उन्होंने अपनी कार की नंबर प्लेट पर सफेद रंग का टेप चिपका रखा था।

 

लखनऊ,  इंदिरानगर में चोरों ने लैपटाप की मदद से क्रेटा की टाप माडल कार का लाक खोला और उसे चुरा ले गए। खास बात यह है कि चोर भी लक्जरी कार से वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। उन्होंने अपनी कार की नंबर प्लेट पर सफेद रंग का टेप चिपका रखा था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंदिरानगर निवासी संजय सि‍ंह रांची में कोल इंडिया में मैनेजर हैं। वह 12 अक्टूबर को लखनऊ आए थे। बीते 27 अक्टूूबर की रात को उनकी क्रेटा कार पार्क की बाउंड्रीवाल से सटी खड़ी थी।

गुरुवार तड़के करीब चार बजे सफेद रंग की एक लक्जरी कार गुजरी। उसकी नंबर प्लेट पर आगे और पीछे टेप चिपका था। कार कुछ दूर आगे जाकर रुकती है। उसमें बैठे तीन युवकों में से एक निकलकर क्रेटा के पास जाता है। मुआयना करने लौट जाता है। कार में बैठा दूसरा युवक लैपटाप निकालता है और प्रोग्रामि‍ंग सेट करके क्रेटा के लाक का कोड अनलाक करता है। इस बीच कार से दो युवक और निकलकर टहलते हुए क्रेटा के पास पहुंचते हैं। जिसमें से एक ड्राइवि‍ंग सीट वाले गेट पर कोई डिवाइस लगाकर लाक को खींचता है। क्रेटा का गेट खुल जाता है।

दोनों युवक कार में बैठते हैं और फिर उसके अंदर की वायरि‍ंग तोड़कर कार को स्टार्ट कर लेकर चले जाते हैं। इस बीच दूसरी सफेद लक्जरी कार में बैठा चोर भी अपनी गाड़ी लेकर चला जाता है। संजय ने बताया कि सुबह छह बजे नींद खुलने पर वह निकले को घर के बाहर कार नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद भी कार का पता नहींं चला। सीसी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें कार चोरी की पूरी घटना दिखी। गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि कार की खोज जा रही है।

प्रोग्रामि‍ंग अनलाक कर तोड़ते हैं कोड : एक नामचीन आटोमोबाइल कंपनी के इंजीनियर एवं एक्सपर्ट सैय्यद एहतेशाम ने बताया कि शातिर चोर लैपटाप की मदद से कीलेस-एंट्री वाली स्मार्ट कार की प्रोग्रामि‍ंग को सेट करते हैं। इसके बाद उसका कोड डिकोड करते हैं। एक डिवाइस के सहारे कार को अनलाक कर देते हैं। फिर वायरि‍ंग को तोड़कर उसे डायरेक्ट कर स्टार्ट करके कार ले भागते हैं। इससे बचने का अभी कोई तरीका नहीं है। कार को गेट के अंदर बंद करके रखें अथवा मोहल्ले में कुछ लोग मिलकर चौकीदार रखें, तभी ऐसे चोरों से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *