लखीमपुर में एक पुजारी ने अज्ञात युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुजारी को हिरासत में ले लिया है। पुजारी मूल रूप से जौनपुर जिले का रहने वाला है।
लखीमपुर, हैदराबाद थाना क्षेत्र के महेशपुर सिथति बालाजी हनुमान मंदिर के पुजारी ने 40 वर्षीय अज्ञात युवक को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सुबह खेतों की तरफ निकले ग्रामीणों ने युवक का शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी बाबा को हिरासत में ले लिया। जबकि पुलिस ने मृतक के शव को पहचान कराने के लिए कब्जे में ले लिया है। मंदिर पर पुजारी देवमणि पुत्र रामबचन निवासी ग्राम रम गढ़ा थाना मुंगरा बादशाह जिला जौनपुर दो वर्षों से यहां रहकर पूजा पाठ का काम करता था।
आरोप है कि मंदिर पर रात्रि में एक अज्ञात युवक आया जिससे किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। तो पुजारी ने सिर पर डंडे से बार कर उसको मौत के घाट उतार दिया। हाइवे चौड़ीकरण के चलते इस मंदिर को कुछ ही समय पहले रोड साइड से पीछे हटाकर जीर्णोद्धार कराया था। इसके पहले मंदिर पर दस वर्षो तक पूजा पाठ करने बाले बाबा गोपाल दास की दो साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद से बाबा देवमणि यहाँ रहने लगा था। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में बाबा को हिरासत में लेकर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अज्ञात शव की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हिंसक प्रवृत्ति का है बाबाः इलाके के लोग बताते हैं कि बाबा हिंसक टाइप से ईंट से ईंट तोड़ा करता था। इसके पहले बाबा पर पुराने मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ने का आरोप है। तब मूर्ति को ग्रामीणों ने सहयोग करके पूजा के लायक बनबाया था। वहीं, ग्रामीणों का अनुमान है कि मृतक देखने से कुछ मानसिक मन्दित प्रतीत होता है। जो कि इधर उधर घूमने बाला लग रहा है। हो सकता है कि इधर उधर घूमने बाला युवक मंदिर पर रात्रि गुजारने के लिए शरण लेने गया हो। किंतु पुजारी ने उसे संदिग्ध या प्रतिद्वंद्वी समझ कर हत्या कर दी हो।