विवाहिता ने बताया कि सेठघाट रोड के पास कस्बा ओयल के मुहल्ला जुलाहनटोला निवासी जियाउलहक उर्फ गब्बर व उसके छोटे भाई निजाउद्दीन उर्फ शमी ने असलहे के बल पर उसका अपहरण किया और ओयल चौकी के निकट एक दुकान पर ले गए।
लखीमपुर । विवाहिता ने कस्बा निवासी दूसरे समुदाय के युवक पर असलहे के बल पर अगवा करने और बंधक बनाकर जबरन मतांतरण कर निकाह करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। कस्बे के मुहल्ला निवासी व्यक्ति की 25 वर्षीय पुत्री का विवाह लखीमपुर के मुहल्ला निवासी युवक के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। बीते शुक्रवार को विवाहिता रात करीब नौ बजे अस्त-व्यस्त हालत में रोते- बिलखते ओयल चौकी पर पहुंची और आपबीती चौकी इंचार्ज को बताई।
विवाहिता ने बताया कि वह ससुराल से शुक्रवार शाम सात बजे दूध लेने के लिए सेठघाट रोड गई थी। वहां घात लगाए बैठे कस्बा ओयल के मुहल्ला जुलाहनटोला निवासी जियाउलहक उर्फ गब्बर व उसके छोटे भाई निजाउद्दीन उर्फ शमी ने असलहे के बल पर जबरन उसे छोटा हाथी गाड़ी में बैठा लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए ओयल चौकी के निकट स्थित अपनी सरिया सीमेंट की दुकान पर ले आए व दुकान के अंदर बंद कर दिया। वहां उसने अपने एक और साथी दीपक को बुलाया व विवाहिता के साथ मारपीट कर जबरन मतांतरण कर निकाह करने का दबाव बनाने लगे। कहा कि विवाहिता के चक्कर में उसने पत्नी को तलाक दे दिया, अब उसे उससे शादी करनी पड़ेगी। अन्यथा विवाहिता के पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। आरोप है कि इस पूरी घटना में कुछ मौलानाओं की भी संलिप्तता है। ओयल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपित युवक गब्बर को हिरासत में ले लिया व चौकी पर मामला गंभीर होता देख चौकी इंचार्ज ने हिरासत में लिए गए युवक को थाना खीरी पहुंचा दिया। वहां पर पीडि़ता की तहरीर पर देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इंस्पेक्टर खीरी फतेह सिंह ने बताया कि तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा रात को ही पंजीकृत कर लिया गया था। एक आरोपित हिरासत में है, अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्विलांस व एसओजी की टीम भी लगा दी गई है, जल्द सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
दस वर्ष पूर्व भी नाबालिग को जबरन उठा ले गया था आरोपित : उक्त विवाहिता दस वर्ष पूर्व सन 2010 में जब मात्र 13-14 वर्ष की थी तो जियाउलहक उर्फ गब्बर उसे बहला फुसलाकर अपने कई साथियों के साथ कार में उठा ले गया था। इसके बाद पीडि़त परिवारीजन की तहरीर पर पुलिस ने गब्बर, उसके पिता अहमद अली व चाचा सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने नाबालिग को कश्मीर से बरामद कर उक्त आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एक बार फिर उक्त युवक ने वही घटना दोहराने का प्रयास किया और पकड़ा गया।