लखीमपुर हाईवे के किनारे गढ़ी फार्म के पास एक खेत में जलती हुई पराली की तस्वीर सेटेलाइट में दिखाई दी। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने रविवार को सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। एसडीएम कार्तिकेय सिंह व तहसीलदार आरती यादव तथा बिजुआ ब्लाक के कृषि विभाग के कर्मचारी भीरा थानाध्यक्ष निराला तिवारी सहित पूरी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
लखीमपुर । पराली जलाने को लेकर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद भी किसान मानने को तैयार नहीं है। प्रदेश सरकार सहित प्रदूषण विभाग लगातार पराली जलाने पर नियंत्रण का प्रयास कर रहा है। सेटेलाइट के जरिए हो रही निगरानी में खेत में पराली जलाने पर एसडीएम ने दो किसानों पर जुर्माना लगाया है।
शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र भीरा में लखीमपुर हाईवे के किनारे गढ़ी फार्म के पास एक खेत में जलती हुई पराली की तस्वीर सेटेलाइट में दिखाई दी। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने रविवार को सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। एसडीएम कार्तिकेय सिंह व तहसीलदार आरती यादव तथा बिजुआ ब्लाक के कृषि विभाग के कर्मचारी सुभाष वर्मा भीरा थानाध्यक्ष निराला तिवारी सहित पूरी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि पराली जलाने वाले व्यक्ति पर 2500 रुपये जुर्माना लगाया गया है और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है जिससे अन्य कोई व्यक्ति इस तरीके का कृत्य न करे। उन्होंने कहा कि पराली जलाना प्रदूषण नियमावली के विरुद्ध है ऐसा करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।