लगातार बढ़ती महंगाई पर BSP मुखिया मायावती चिंतित, बोली- गंभीर होकर सोचें सभी सरकारें,

मायावती ने कहा कि देश में पेट्रोल डीजल रसोई गैस व दूध आदि जैसी रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की कीमतें जिस प्रकार से लगातार तेजी से बढ़ रही हैं उससे महंगाई आसमान छूकर यहां के लोगों का जीवन दुखी व त्रस्त कर रही हैै।

 

लखनऊ,  देश में लगातार बढ़ती महंगाई पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गहरी चिंता जताई है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ ही राज्यों की सरकार को भी इस पर गंभीर होकर मंथन करने की सलाह दी है।

इंटरनेट मीडिया पर बेहद सक्रिय मायावती ने रविवार को दो ट्वीट में केंद्र के साथ राज्य सरकार को बढ़ती महंगाई पर आड़े हाथ लिया। मायावती ने कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व दूध आदि जैसी रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की कीमतें जिस प्रकार से लगातार तेजी से बढ़ रही हैं उससे महंगाई आसमान छूकर यहां के लोगों का जीवन दुखी व त्रस्त कर रही हैै। इसके बाद भी सरकारें इसके प्रति गंभीर व चिन्तित नहीं हैं। क्यों, यह तो अति-दुखद है।

मायावती ने कहा कि देश में हर तरफ छाई गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की समस्या सेे प्रभावी तौर पर निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को भी अपनी पूरी शक्ति व संसाधन इसके निदान में लगा देना जरूरी है। जिससे देश को निराशा के माहौल से निकाल कर विकास को सही पटरी पर लाया जा सके।

मायावती ने इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था पर हमला बोला था। मायावती ने कहा कि यूपी में वर्तमान भाजपा सरकार में भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है, जिसके तहत यहां पंचायत चुनाव में हुई असंख्य हिंसा व लखीमपुर खीरी की एक महिला के साथ की गई बदसलूकी भी अति-शर्मनाक। क्या यही इनका कानून का राज व लोकतंत्र है। यह सोचने की बात है। अब आजमगढ़ जिले की तरह चंदौली जिले के बर्थरा खुर्द गांव में भी दलितों के घरों को उजाडऩा व उत्पीडऩ आदि करना क्या यही इनका दलित प्रेम है। दु:ख यह भी है कि अभी भी केंद्र व यूपी सरकार के दलित मंत्री चुप हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *