रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में कहा कि हम गंभीरता से यहां पर किसी एक व्यक्ति को दोष नहीं दे सकते और ये हम सभी हैं। हम एक साथ जीतते हैं एक साथ ही हारते हैं और यह मुझे इतना ही आसान लगता है।
पुणे, प्रेट्र। IPL 2022: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आइपीएल 2022 में अपनी टीम की लगातार तीन हार के बाद परेशान दिख रहे हैं। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने किसी एक खिलाड़ी को दोषी ठहराने की जगह पूरी टीम से कहा कि वो अगले मैचों में जीत हासिल करने के लिए बेताबी और भूख दिखाएं। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अब तक दिल्ली, राजस्थान और केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
रोहित शर्मा ने अपनी टीम को मिली आखिरी हार के बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में कहा कि हम गंभीरता से यहां पर किसी एक व्यक्ति को दोष नहीं दे सकते और ये हम सभी हैं। हम एक साथ जीतते हैं, एक साथ ही हारते हैं और यह मुझे इतना ही आसान लगता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी में थोड़ी सी बेताबी की जरूरत है। जब हम खेलते हैं, विशेषकर इस टूर्नामेंट में तो यह बेसब्री बहुत-बहुत अहम हो जाती है, क्योंकि विरोधी टीम अलग-अलग होती है, तो वे हर समय अलग-अलग योजना के साथ आती हैं। हमें हमेशा उनसे आगे होने की जरूरत होती है। हमें हमेशा उन पर हावी रहने की जरूरत होती है।
रोहित शर्मा ने कहा कि जीत के लिए हमें मैदान पर थोड़ी सी भूख और मैदान पर थोड़ी सी बेताबी बल्ले और गेंद से दिखाने की जरूरत होती है। मुंबई के कप्तान ने इसके साथ ही कहा कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है और टीम के साथ खिलाड़ियों से कहा कि वे महत्वपूर्ण क्षणों में एक इकाई के तौर पर खेलें क्योंकि अंत में इनसे ही अंतर पैदा होता है। आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने भी कहा था कि टीम को जीत हासिल करने के लिए जज्बा दिखाने की जरूरत है।