गोमती तट पर स्थित लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में मुस्लिम युवक तौफीक शिवा बनकर दर्शन करने आया और इस दौरान उसने शनिदेव की मूर्ति तोड़ दी। हालांकि मंदिर के अध्यक्ष ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया और उसके खिलाफ तहरीर दी है।
लखनऊ, गोमती तट पर स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमानजी मंदिर में ईंट मार कर एक युवक ने शनि देव की मूर्ति को खंडित कर दिया और इसके साथ ही ध्वज भी तोड़ दिया। लोगों के विरोध करने पर वह अभद्रता पर उतर आया। हालांकि भीड़ ने घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया। इसके बाद बदमाश की जमकर पिटाई की गई।
मंदिर के अध्यक्ष ने बदमाश को किया पुलिस के हवाले : इस बीच मंदिर के अध्यक्ष डा. विवेक तांगड़ी भी मौके पर आ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भीड़ के चंगुल से आरोपित युवक को छुड़ा लिया और चौक पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से लोगों में आक्रोश भरा हुुुआ है। डा. विवेक तांगड़ी ने बताया कि मंदिर में अमर मिश्रा पुजारी हैं। रात में एक युवक मंदिर पहुंचा और वह टीका लगाए हुए था। पूछने पर उसने अपना नाम शिवा बताया और कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए आया है।
इस दौरान उसने ईंट मार कर शनि देव की मूर्ति को खंडित कर दिया। इसके साथ ही ध्वज भी तोड़ दिया। पुजारी और आस पड़ोस के लोगों को शंका हुई तो उन्होंने उसे घेकर पकड़ा और पीट दिया। पुलिस ने जब थाने ले जाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम तौफीक अहमद बताया।
अखिल भारत हिंदू महासभा आज करेगा कार्रवाई की मांग : मंदिर के अध्यक्ष डा. विवेक तांगड़ी ने इस मामले में चौक पुलिस थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक से पूछताछ की जा रही है। उधर, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने आक्रोश व्यक्त किया है। इस संबंध में गुरुवार को वह थाने में पहुंचकर आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।