लखनऊ विेकास प्राधिकरण के आदेश से 1996 में पास हुए होटल लेवाना का नक्शा आज निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वहां बने गुलमोहर अपार्टमेंट का नक्शा भी कैंसल होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. इंद्रमणि ने बताया कि यहां आवास बनाया जाना था।
लखनऊ, मदन मोहन मालवीय मार्ग पर होटल लेवाना का 1996 में पास हुआ नक्शा निरस्त कर दिया जाएगा। इस होटल का नक्शा निरस्त होते ही यहां स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट का नक्शा भी निरस्त हो जाएगा। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बिल्डर ने 1996 में लेवाना की 6400 वर्गफीट जमीन के साथ उस भूमि का नक्शा भी पास कराया था जिस पर गुलमोहर अपार्टमेंट बना है।
नक्शा स्वीकृत होने के छह महीने के बाद ही यह आवास बनाया जाना था : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि होटल लेवाना की जमीन के नक्शे को निरस्त करने का आदेश दे दिया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 1996 में बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी का नक्शा इस शर्त के साथ स्वीकृत किया था कि वह जमीन पर आवास बनाएगा। नक्शा स्वीकृत होने के छह महीने के बाद ही यह आवास बनाया जाना था।
जमीन के नक्शे के एक हिस्से पर गुलमोहर अपार्टमेंट बना दिया : बिल्डर ने सशर्त नक्शा पास होने के बाद पुराने कार्यालय की बिल्डिंग को तोड़कर उसकी जगह आवास नहीं बनाया। आवासीय रूप में स्वीकृत नक्शे के बावजूद बिल्डर बंसल कन्स्ट्रक्शन और अन्य ने यह जमीन बेच दी। बिल्डर पवन अग्रवाल और अन्य ने इस पूरी जमीन के नक्शे के एक हिस्से पर गुलमोहर अपार्टमेंट बना दिया।
6400 वर्ग फीट भूमि पर होटल लेवाना बना : इसके अलावा बिल्डर पवन अग्रवाल ने 6400 वर्ग फीट भूमि पर होटल लेवाना बना दिया। लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने इस नक्शे को निरस्त करने का आदेश दे दिया है। गुरुवार तक होटल का नक्शा निरस्त होते ही गुलमोहर अपार्टमेंट का भी नक्शा निरस्त कर दिया जाएगा।