पीजीआइ थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 12 स्थित महिला को छोटी सी बात को लेकर पड़ोसी युवक ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिसके चलते महिला का सिर बुरी तरह से फट गया और वह बेसुध होकर वहीं गिर गई।
लखनऊ, पीजीआइ थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 12 स्थित महिला को छोटी सी बात को लेकर पड़ोसी युवक ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसके चलते महिला का सिर बुरी तरह से फट गया और वह बेसुध होकर वहीं गिर गई। यह देख आरोपित पास की वृंदावन की चौकी पहुंच गया, जहां से उसे 112 की पुलिस पीजीआइ थाने लेकर बंदी गृह में बंद कर दिया। लेकिन आरोपित मौका देखकर फरार हो गया।
वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 12 में रहने वाले त्रिलोकी जोकि क्रिश्चियन कॉलेज में कार्यरत हैं पत्नी राजकुमारी 50 मंगलवार सुबह घर के बाहर खड़ी थी तभी छत पर रखी पानी की टंकी से पानी ओवरफ्लो हो रहा था। पड़ोस में रहने वाले युवक महेंद्र कुमार ने विरोध जताते हुए महिला से गाली-गलौज करने लगा। महिला ने विरोध जताया तो उसने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। महिला लहूलुहान हालत में बेसुध होकर गिर गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने अस्पताल लेकर गए। हालत गंभीर होने के चलते डाक्टरों ने उसे सिविल भेज दिया। सिविल के डाक्टरों ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर दिया। हालांकि, आरएमएल में महिला का इलाज चल रहा है। उधर, पीड़ित पति त्रिलोकी का कहना है कि युवक पहले भी मारपीट कर चुका है। वृंदावन कॉलोनी सेक्टर नौ स्थित चौकी में समझौता करा दिया गया था। मंगलवार सुबह उसने पत्नी के ऊपर फिर जानलेवा हमला किया।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटनाः महिला को जहां पर आरोपित ने मारा उसके कुछ दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस हिरासत से भागा आरोपीः घटना के बाद 112 पुलिस आरोपित को पीजीआई थाने लेकर आई थी जहां पर उसे बंदी गृह में डाल दिया गया कुछ देर बाद उसने बहाना बनाते हुए पुलिस वालों से कहा कि मुझे लघुशंका लगी है गार्ड बंदी ग्रह से बाहर निकालकर लघुशंका के लिए ले जा रहा था तभी आरोपित चारदीवारी फांद कर भाग निकला इसके बारे में गार्ड से पूछा गया तो कहा कि मैं कुछ समझ नहीं पाया तभी आरोपित मौका देख कर भाग निकला। स्पेक्टर पीजीआई आनंद शुक्ला ने बताया कि जरा सी बात को लेकर युवक ने महिला के ऊपर हमला कर दिया था जिसे पकड़ कर पुलिस थाने लाई थी मुकदमा लिख कर कार्यवाही की जा रही है। रही आरोपी की थाने से भागने की बात उसकी तलाश की जा रही है।