लख़नऊ, पुलिस के हत्थे चढ़े पशु चोर

किसी अनहोनी की आशंका जब पुलिस दल इनोवा कार के पास पहुंचा तो पुलिस को देखकर कार सवार लोगों ने भागने का प्रयास किया परन्तु तेज तर्रार उप निरीक्षक सैय्यद अब्बास रज़ा तथा सिपाही अनुराग पाण्डे एवं आशीष राय ने कार में सवार लोगों को पकड़ लिया

 

लखनऊ ; प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली, बाजारखाला, लखनऊ के निर्देश पर पुलिस चौकी मिल एरिया प्रभारी सैय्यद अब्बास रज़ा,दीवान, सिपाही लाल, सिपाही अनुराग पाण्डे, सिपाही अशीश राय के साथ जब क्षेत्र में गश्त पर थे तथा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक इनोवा कार up32cs2122, एवरेडी चौराहे के पास स्टेट बैंक के सामने कल्लू होटल के पास स्पीड ब्रेकर के पास जोर से उछली। किसी अनहोनी की आशंका जब पुलिस दल इनोवा कार के पास पहुंचा तो पुलिस को देखकर कार सवार लोगों ने भागने का प्रयास किया परन्तु तेज तर्रार उप निरीक्षक सैय्यद अब्बास रज़ा तथा सिपाही अनुराग पाण्डे एवं आशीष राय ने कार में सवार लोगों को पकड़ लिया जब पुलिस दल ने इनोवा कार की तलाशी ली तो उसमे से चोरी किये गये बकरा,बकरी मिले,

 

जिनकी संख्या 10 थी तथा अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल एवं 130/-रू० एक इनोवा कार UP32CS2122 बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग विभिन्न जनपदों तथा लखनऊ से बकरा,बकरी चुराते थे और लखनऊ ला कर बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्त 1-रेहान पुत्र इस्लाम, निवासी,बगहनी थाना घुंघटेर,जनपद, बाराबंकी, उम्र24 वर्ष 2-राजेश्वर उर्फ छोटू पुत्र सुरेन्द्र कुमार, निवासी,ED92, सचिवालय कालोनी, मोतीझील,थाना, बाजारखाला, जनपद, लखनऊ उम्र30 वर्ष,सोनू उर्फ रहमान पुत्र स्व० मुन्ना निवासी निवासी 412/ka/293 मो०अम्बेडकर,जनपद, लखनऊ थाना, बाजारखाला, लखनऊ,दो अभियुक्त फरार बताए जाते हैं रोहित यादव, निवासी, बाराबंकी तथा महाकाल, निवासी बाराबंकी अभियुक्तों के पास से बरामद,तीन अदद मोबाइल, इनोवा कार UP32CS2122 दस की संख्या में चुराये गये बकरा, बकरी। तथा 130/-रू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *