चकेरी के घाउखेड़ा में साथ रहने वाली बूढ़ी मां को बेटा व बहू बेरहमी से पीटते थे। वीडियो वायरल होने के बाद राज्य महिला आयोग ने मामला संज्ञान में लिया और पुलिस ने पहले बहू और दूसरे दिन बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कानपुर, चकेरी के घाऊखेड़ा में 105 वर्षीय वृद्धा को पीटने के मामले में पुलिस ने बहू आरती के बाद अब पुलिस ने बेटे भगवान बली को भी जेल भेज दिया है। बूढ़ी मां का दर्द वायरल वीडियो के बाद बाहर आया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
चकेरी के घाऊखेड़ा निवासी ई-रिक्शा चालक की पत्नी आरती का शुक्रवार को अपनी 105 वर्षीय सास जयराम देवी को मारने पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। दूसरे दिन भी बेटे का वीडियो वायरल हुआ था। 22 सेकंड के वीडियो में भगवानबली खाना देते समय मां के मुंह को जोर से पकड़कर गिरा देता है। अगर थोड़ा और जोर से झटका लगता तो वृद्धा जमीन पर आ गिरती। दोनों ही वीडियो जिसने भी देखे उसकी आंखों से आंसू आ गए।
वीडियो वायरल होने के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर की शिकायत पर पुलिस ने बहू आरती को गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में 15 दिनों के लिए जेल भेज दिया था। इस बीच शनिवार को जब बेटे भगवान बली का भी अपनी मां को पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हुई। देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि उसे 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया है।
बहू और बेटे के हाथों घरेलू हिंसा का शिकार हुई 105 वर्षीय वृद्धा जयराम देवी अभी कुछ दिनों तक अहिरवां निवासी एयरफोर्स कर्मी बेटे के घर रहेंगी। मां की हालत की खबर सुनकर लखनऊ निवासी दोनों बेटे शनिवार रात उन्हें देखने अहिरवां आए थे। छोटा बेटे अहिरवां निवासी एयरफोर्स कर्मी गंगाबली गुप्ता बूढ़ी मां को घर ले गए। लखनऊ निवासी उनके दोनों बेटे भगवान लाल और देवता लाल भी आ गए थे। पुलिस ने बेटों से मां को लखनऊ ले जाने से पहले सूचित करने को कहा है।