व‍िकासनगर में घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से मां की मौत-बेटी सुरक्ष‍ित बाहर न‍िकली

राजधानी के व‍िकास नगर इलाके के एक घर में लगी भीषण आग से कोई जनहान‍ि नहीं हुई है। घटना के दौरान घर में मां और बेटी घर के अंदर मौजूद थी। आग लगने पर बेटी क‍िसी तरह बाहर आ गई जबकि मां की मौत हो गई।

 

लखनऊ,  विकासनगर सेक्टर चार में सोमवार दोपहर व्यवसायी के घर में आग लग गई। अग्निकांड के दौरान पहले तल पर उनकी वृद्ध पत्नी फंस गई, जबकि बेटी किसी तरह से बाहर निकल आयी। धुआं और आग की लपटों के बीच फंसकर व्यवसायी की पत्नी की हालात गंभीर हो गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सीढ़ी लगाकर उन्हें निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई।

आग बढ़ती देख मोहल्‍ले वालों ने मचाया शोर विकासनगर सेक्टर चार में रहने वाले व्यवसायी राजकुमार की कई साल पहले मृत्यु हो गई थी। घर पर वृद्ध पत्नी शशि और बेटी रिचा रहती है। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पहले तल पर आग लग गई। दोनों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग की लपटें विकराल होती देख मोहल्ले वालों ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने पानी फेंकना शुरू किया और दमकल को सूचना दी।

 

कई फायर स्‍टेशनों से पहुंचे दमकल वाहन इंदिरानगर, हजरतगंज समेत कई फायर स्टेशनों से दमकल कर्मी पहुंचे। इस बीच रिचा किसी तरह से बाहर निकल आयी पर शशि फंस गईं। दमकल कर्मियों ने पड़ोस के घर से सीढ़ी लगाकर शशि को किसी तरह निकाला। धुएं और आग की लपटों के कारण शशि की हालत नाजुक हो गई। उन्हें क्षेत्र स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। दमकल कर्मी खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने में लगे थे।

घर से सटे मकान से भी लोगों को न‍िकाला बाहर 

अग्निकांड के दौरान आस पड़ोस से सटे मकान भी लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकाल लिया गया। एफएसओ इंदिरानगर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आग काफी हद तक कंट्रोल कर ली गई है। कुछ बची है उस पर काबू पाया जा रहा है। आग के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *