विजिलेंस ने लखनऊ में पकड़ी बड़ी अनियमितता, घरेलू बिजली से कार्यालय में चल रहे थे तीस एसी

नियमानुसार परिसर में आवासीय कनेक्शन होने पर सिर्फ आवासीय गतिविधियां कर सकते हैं लेकिन उपभोक्ता आभा सिंह द्वारा 18.79 किलोवॉट घरेलू बिजली का उपयोग वाणिज्यिक में किया जा रहा था। परिसर में तीस एसी बिजली कनेक्शन से जुड़े पाए गए।

 

लखनऊ, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा के निर्देश पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मध्यांचल की पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने गोमती नगर विस्तार में छापा मारा। छापे के दौरान भवन संख्या 4ए/426 गोमती नगर विस्तार में पाया कि किराएदार द्वारा स्वीकृत लोड से चार गुणा बिजली खर्च की जा रही थी। इसके अलावा परिसर में राजधानी ग्रुप केयर ऑफ सोएब अहमद का कार्यालय चल रहा था।

 

नियमानुसार परिसर में आवासीय कनेक्शन होने पर सिर्फ आवासीय गतिविधियां कर सकते हैं, लेकिन उपभोक्ता आभा सिंह द्वारा 18.79 किलोवॉट घरेलू बिजली का उपयोग वाणिज्यिक में किया जा रहा था। परिसर में तीस एसी बिजली कनेक्शन से जुड़े पाए गए। अधीक्षण अभियंता अजय मिश्रा ने बताया कि नियमानुसार उपभोक्ता से पिछले एक साल का बिल देखकर दो गुणा चार्ज लिया जाएगा। वहीं लोड सेक्शन करने वालों पर भी सवाल खड़ा हो रहा है? क्योंकि परिसर कई हजार वर्ग फिट में बना है और तीन तल बने हैं।

चिनहट के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि संबंधित उपभोक्ता के यहां दो बिजली कनेक्शन थे, इससे पहले भी एक बार यहां अनियमितता पकड़ी जा चुकी है, उस वक्त कनेक्शन काट दिया गया था। वर्तमान में दूसरे कनेक्शन यह गड़बड़ी की जा रही थी। जांच में परिसर के भीतर 27 स्प्लिट एसी, तीन विंडो एसी, एक इंवर्टर, एक फ्रिज, आठ पंखे, 15 कंसील्ड लाइट और ट्यूबलाइट एक जलती हुई पायी गई।

यह जानकारी जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में भरा है। अभियान में विजिलेंस टीम के रमेश चंद्र पाण्डेय प्रभारी प्रवर्तन दल, लेसा-द्वितीय अवर अभियन्ता राम सिंह यादव, उप निरीक्षक जयचन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी रणजीत सिंह, खालिद अहमद और आर.एन. चौधरी द्वारा गोमती नगर क्षेत्र में विद्युत चोरी रोक और लाइनलास कम करने के लिए अभियान चलाया। वहीं अमेठी में चार उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पायी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *