दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन मैंने उनके अंदर एक शानदार कप्तान की क्षमता कभी नहीं देखी। वो बेहद आक्रामक हैं लेकिन मैदान पर सही फैसला लेने की जितनी क्षमता होनी चाहिए वो उनके अंदर नहीं है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विराट कोहली की कप्तानी एक बार फिर से चर्चा में है और टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले दो मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी विराट कोहली को एक असफल कप्तान करार दिया है और उन्होंने इसकी वजह भी बताई है। अपनी बात को सही साबित करने के लिए कनेरिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का उदाहरण दिया।
यही नहीं दानिश कनेरिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को पहले दो मैचों में मिली हार के लिए विराट कोहली को ही जिम्मेदार ठहराया। आपको बता दें कि इस बार भारत को पहले लीग मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जबकि न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हराया था। कनेरिया ने कहा कि भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से कोहली ही जिम्मेदार हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि विराट कोहली एक असफल कप्तान हैं और इसके पीछे कई वजह है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ गलत प्लेइंग इलेवन का चयन किया था। इसके बाद जब तक वो आस्ट्रेलिया में थे टीम को हार मिली, लेकिन रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीत ली।
दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन मैंने उनके अंदर एक शानदार कप्तान की क्षमता कभी नहीं देखी। वो बेहद आक्रामक हैं, लेकिन एक कप्तान के तौर पर मैदान पर सही फैसला लेने की जितनी क्षमता होनी चाहिए वो उनके अंदर नहीं है। आपको बता दें कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को अहम मैचों में हार मिली। 2017 चैंपियंस ट्राफी के फाइनल, 2019 सेमीफाइल और फिर 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्हीं की कप्तानी में भारत को हरा मिली थी।