विराट कोहली बड़े स्कोर बनाने के लिए अपनी इस कमी को करें दूर, रमीज राजा ने बताई टेक्नीक,

रमीज राजा ने बताया कि विराट कोहली किस तरह से रन बना सकते हैं साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विराट को पता है कि अहम मैचों में सफल होने के लिए उन्हें क्या करने की जरूरत है।

 

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले डेढ़ साल से शतक नहीं बना पाए हैं। वो स्कोर तो कर रहे हैं, लेकिन शतक तक पहुंचने से पहले ही अपना विकेट गंवा दे रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी और सबसे अहम आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है जिसमें भारतीय टीम की जीत के लिए विराट कोहली का बड़ा स्कोर करना जरूरी है। विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान लगाया था। इसके बाद से उन्होंने 7 टेस्ट मैच खेले,लेकिन किसी में भी शतक लगाने में सफल नहीं रहे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने बताया है कि, विराट किस तरह से रन बना सकते हैं साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, विराट को पता है कि अहम मैचों में सफल होने के लिए उन्हें क्या करने की जरूरत है।

 

रमीज राजा ने कहा कि, विराट कोहली किस तरह से अपने पैर की मूवमेंट में जरा सा बदलाव करके बड़े स्कोर बनाने में सफलता हासिल कर सकते हैं। राजा ने कहा कि, हाल में जो मैंने विराट को बल्लेबाजी करते हुए देखा है उसमें वो अपनी कलाई को मोड़ते हुए लेग साइड की तरफ लाइन पार करते हुए खेल रहे हैं। अगर वो अपनी पोजीशन बनाए रखते हैं और सीधे खेलते हैं और फिर अपना फ्लिक खेलें तो उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि वो जानते हैं कि, उन्हें क्या करने की जरूरत है और इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है। राजा ने ये बातें इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स पर कही।

राजा ने कहा कि, कई बार आप रन नहीं बना पाते या फिर शतक नहीं लगा पाते तो आप ज्यादा सोचते हैं और इसकी वजह से खुद पर दवाब बना लेते हैं। अगर विराट 20-25 ओवर सीधा खेलें और अपने रिस्ट को ज्यादा ब्रेक नहीं करें तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के होने से ये और रोमांचक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *