घर लौटते समय रास्ते में मकान नम्बर सी 1537 के पास खड़े अरूण कुमार तिवारी ने वैन चालक की पत्नी का हाथ पकड़ लिया और अन्दर कमरे में घसीट कर ले गया जहां उसके साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ करने लगा।
लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ , तालकटोरा के राजाजीपुरम में स्कूल वैन चालक की पत्नी उसे खाना देकर वापस घर लौट रही थी। तभी रास्ते में सी ब्लाक में शोहदे ने वैन चालक की पत्नी का हाथ पकड़कर मकान के अन्दर खींच लिया और उसके साथ अभ्रदता करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर शोहदे ने महिला के हाथ व कंधे में दांत से काट लिया।
बाजारखाला टिकैतगंज निवासी वैन चालक राजाजीपुरम के एक निजी विद्यालय में स्कूल की वैन चलाता है। रोजाना की तरह बुधवार सुबह वैन चालक की 40 वर्षीय पत्नी स्कूल में अपने पति को खाना देने के लिए आई थी। वह खाना देकर वापस घर लौट रही थी।
चालक की पत्नी ने आरोप लगाया कि घर लौटते समय रास्ते में मकान नम्बर सी 1537 के पास खड़े अरूण कुमार तिवारी ने वैन चालक की पत्नी का हाथ पकड़ लिया और अन्दर कमरे में घसीट कर ले गया जहां उसके साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ करने लगा।
विरोध करने पर अरूण कुमार तिवारी ने उससे हाथापाई करते हुए उसके हाथ व कंधे में दांत से जोरों से काट लिया। शोर शराबा की आवाज सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और मामले की जानकारी तालकटोरा पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची तालकटोरा पुलिस आरोपी अरूण कुमार तिवारी को पकड़कर थाने ले आई है। वहीं घटना को लेकर पीड़िता वैन चालक की पत्नी ने आरोपी अरूण कुमार तिवारी के खिलाफ छेड़छाड़ व हाथापाई और हाथ व कंधे में दांत से काटने का आरोप लगाकर तहरीर दी है।
तालकटोरा अतिरिक्त इंस्पेक्टर सोबरन सिंह ने बताया कि आरोपित अरूण कुमार तिवारी उन्नाव असोहा समाधा का रहने वाला है और राजाजीपुरम में मकान सी 1537 में काम करता है। पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।