विशाल भंडारे का हुआ आयोजन।

उन्नाव हसनगंज तहसील क्षेत्र के गांव मुंशीगंज मजरा सकतपुर मे अंजनी माता मंदिर प्रांगण में भक्तों ने किया विशाल भंडारा जिसमें ग्राम वासियों ने बाला जी का प्रसाद किया ग्रहण।

आवाज –ए–लखनऊ (संवाददाता-महेन्द्र कुमार)
हसनगंज तहसील से थोडी ही दूर पर माता अंजनी का मंदिर है जिसकी विशेषता यह है की मंदिर निर्माण 1980 मे मंदिर के पुजारी रमेश के हाथो हुआ था माता रानी के दरबार में जो भक्त अरजी लगाते है उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है इस लिए ग्राम वासियों का विश्वास है की बुराईयों का अंत होता है अच्छाईयों की विजय हर वर्ष की भाति इस वर्ष मे ग्राम वासियों द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

जिसमे प्रसाद के रुप मे छोला चावल पूडी आदि प्रसाद वितरण किया किया गया भक्तों ने बताया की मंदिर के बगल मे एक प्राचीन तालाब है अगर उसका सौदरीकरण सरकार द्वारा हो जाये तो हम लोगो को इस्नान कर पूजन हवन करने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है. भंडारा आयोजन कर्ता शरबजीत बिजराज राहूल रामजी रजनू अजीत मंगू बेचेलाल संजय व मंदिर के पुजारी रमेश ने सुबह भोर पहर आठ बजे से ही भंडारे का शुभारंभ किया जिसमे पंद्रह सौ लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर धन्य हुऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *