वॉट्सऐप के माध्यम से आप आसानी से एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। एचपीसीएल बीपीसीएल और इंडियन ऑयल ने इसके लिए आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर जारी किए हुए हैं।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पहले के समय में सिलेंडर बुक करना काफी झंझट का कार्य होता था। आपको गैस एजेंसी जाकर एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करानी पड़ती थी, लेकिन आज का समय बदल गया है आप आसानी से कॉल, एसएमएस और वॉट्सऐप के माध्यम से गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे कि कैसे वॉट्सऐप के माध्यम से आसानी से एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल के ग्राहक ऑनलाइन ही एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं।
एचपीसीएल के ग्राहकों के लिएएचपीसीएल के ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर 9222201122 पर गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से ‘BOOK’ लिखकर वॉट्सऐप करना होगा। एचपीसीएल के इस वॉट्सऐप नंबर पर आप सिलेंडर बुकिंग करने के अलावा कई अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (1 अप्रैल, 2023)श्रीनगर: 1,219 रुपये
दिल्ली: 1,103 रुपये
पटना: 1,202 रुपये
लेह: 1,340 रुपये
आइजोल: 1,255 रुपये
अंडमान: 1,179 रुपये
अहमदाबाद: 1,110 रुपये
भोपाल: 1,118.5 रुपये
जयपुर: 1,116.5 रुपये
बैंगलोर: 1,115.5 रुपये
मुंबई: 1,112.5 रुपये
कन्याकुमारी: 1,187 रुपये
रांची: 1,160.5 रुपये
शिमला: 1147.5 रुपये
डिब्रूगढ़: 1,145 रुपये
लखनऊ: 1,140.5 रुपये
उदयपुर: 1,132.5 रुपये
इंदौर: 1,131 रुपये
कोलकाता: 1,129 रुपये
देहरादून: 1,122 रुपये
विशाखापत्तनम: 1,111 रुपये
चेन्नई: 1,118.5 रुपये
आगरा: 1,115.5 रुपये
चंडीगढ़: 1,112.5 रुपये