लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर को चमकाने के लिए 35 करोड़ रुपये खर्च करेगा। खासकर गोमतीनगर विस्तार और जानकीपुरम विस्तार में जल निकासी पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा प्राइमरी स्कूलों की भी सूरत बदलेगी।
लखनऊ, लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) चंद माह मेंं शहर का कायाकल्प करने में 35 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। अफसरों के मुताबिक अलग-अलग जोन में अभियंताओं द्वारा तैयार की गई सूची के हिसाब से काम कराए जाएंगे। यही नहीं जहां ज्यादा जरूरी होगा, उसे प्राथमिकता पर कराया जाएगा। इसके लिए रूपरेखा बना ली गई है। वहीं बरसात में जल निकास की समस्या, जिन क्षेत्रों में है, उसे चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा। करीब 20 करोड़ रुपये इस प्रोजेक्ट पर खर्च किए जाएंगे। इसमें गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम विस्तार कालोनी सहित कुछ वीआइपी क्षेत्र भी हैं।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अभियंताओं ने बताया कि जलभराव के कारण सड़कें खराब हो रही हैं और आवंटियों के घरों में पानी घुस रहा है। यही कारण है कि इस काम के लिए बजट का अधिक प्राविधान रखा गया है। वहीं शहर के सुन्दरीकरण कार्य पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए प्रजेंटेशन जैसे कार्य लविप्रा उपाध्यक्ष के समक्ष पहले ही हो चुके हैं। मिशन कायाकल्प के अंतर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके लिए विद्यालयों का चयन किया जाएगा और बेसिक शिक्षा विभाग से भी ऐसे स्कूलों की सूची मांगी जाएगी, जहां थाेड़ा बहुत काम कराने के बाद विद्यालय की स्थिति बेहतर हो जाए। प्राधिकरण के विभिन्न पार्कों के सुन्दरीकरण की एक सूची बनाई गई है, इस पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लविप्रा उपाध्यक्ष द्वारा ऐसे पार्कों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं, जो पार्क लविप्रा के क्षेत्र में आते हैं और उन्हें नगर निगम को हस्तांतरित नहीं किया गया है। फिर टेंडर प्रकिया के जरिए उन पार्कों की बाउंड्रीवाल जो टूटी हुई है, हाई मास्ट, बेंच जैसी चीजों की मरम्मत कराई जाएगी।