शाहजहांपुर में जुआरियों व सटोरियों को संरक्षण देने के आरोप में एसपी ने तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। क्षेत्र में चोरी व छिनैती की बढ़ती घटनाओं के बीच सिपाहियों पर अवैध कारोबार को बढ़ावा देने के आरोप लगना शुरू हो गए थे।
बरेली, शाहजहांपुर में जुआरियों व सटोरियों को संरक्षण देने के आरोप में एसपी ने रोजा थाने के तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। क्षेत्र में चोरी व छिनैती की बढ़ती घटनाओं के बीच तीनों सिपाहियों पर इस अवैध कारोबार को बढ़ावा देने के आरोप लगना शुरू हो गए थे।
रोजा थाने से चंद कदम दूर स्थित रेलवे कालोनी में 15 दिन के अंदर स्टेशन मास्टर समेत दस आवासों के ताले तोड़कर चोर नकदी समेत लाखों रुपये का सामान चोर समेट ले गए थे। इसके अलावा सरेराह महिलाओं से कई छिनैती की घटनाएं भी इस बीच हो गई। पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो क्षेत्र में जुआरियों व सटोरियों के भी सक्रिय होने की बात सामने आने लगी।
जिन्हें रोजा थाने में तैनात सिपाही क्रांति यादव, अजीत कुमार व प्रवीण कुमार के द्वारा संरक्षण देने की बात सामने आई। मामला जब एसपी एस आनंद के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने एसओ जयशंकर सिंह से रिपोर्ट मांगी। जिसमे जुआरियों व सटोरियों से तीनों सिपाहियों की करीब होने की बात सामने आई। इसके अलावा विभाग से संबंधी बातें भी इधर से उधर करने के आरोप लगे। एसओ की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने सोमवार देर रात तीनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी।
पहले भी हो चुकी कार्रवाई
एसपी इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों पर इस तरह की कार्रवाई कर चुके है। जो जुआरियों, सटोरियों, मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध शराब का कारोबार को अपने संरक्षण में चलवा रहे थे।
तीनों सिपाहियों पर जुआरियों को संरक्षण देने के आरोप लग रहे थे। तत्काल प्रभाव से उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। विभागीय जांच चल रही है। यदि आरोप सत्य पाये गए तो सख्त कार्रवाई होगी। एस आनंद, एसपी