यूपी विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए तो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जवाब दिए। इस दौरान सदन में सपा विधायकों ने हंगामा भी किया।
लखनऊ, शिवपाल यादव ने यूपी विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाए। शिवपाल ने कहा एक एक्सरे और अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लोगों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। खबरों में स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी ही अच्छी क्यों न हो इसका सच कुछ और है।
लखनऊ: कूड़े के ढेर में आग कहीं साजिश तो नहीं गाेमतीनगर अग्निकांडलखनऊ के गोमती नगर में नगर निगम के वर्कशाप के सामने (फन मॉल के पीछे) कूड़े में लगी आग से साजिश की बू आ रही है। बता दें कि आग को छह घंटे में बुझाया जा सका था। आग ने कंडम वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और धमाकों के साथ ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगी या फिर किसी साजिश के तहत लगाई गई? इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।