शेयर मार्केट में दूसरे दिन फिर गिरावट, जानिए किन शेयरों में हुई बिकवाली

बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 105 अंक टूटकर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार नुकसान में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में 700 अंक से अधिक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 104.67 अंक यानी 0.18 प्रतिशत टूटकर 57892 अंक पर बंद हुआ।

 

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बैंक शेयरों में बिकवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 105 अंक टूटकर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है, जब बाजार नुकसान में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में 700 अंक से अधिक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 104.67 अंक यानी 0.18 प्रतिशत टूटकर 57,892 अंक पर बंद हुआ।

क्‍या था गिरावट का मुख्‍य कारण

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.60 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,304.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में गिरावट का प्रमुख कारण आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक की अगुवाई में अन्य बैंक शेयरों में बिकवाली है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 नुकसान में रहे।

HDFC और RIL में जमकर लिवाली

दूसरी तरफ, सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली एचडीएफसी और आरआईएल के शेयर 1.71 प्रतिशत तक मजबूत हुए। अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट में तेजी से एशिया के अन्य बाजार बढ़त में रहे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीति निर्माताओं ने संकेत दिया कि वे मुद्रास्फीति को लेकर निर्णायक कदम उठाने को तैयार हैं लेकिन उन्होंने नीतिगत दर बढ़ाने को लेकर कोई स्पष्ट लक्ष्य नहीं रखा है।

क्रूड ऑयल के दाम और उछले

इस बीच, वैश्विक कच्चा तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.86 प्रतिशत घटकर 93.99 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,890.96 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। उधर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे फिसलकर 75.11 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया है। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की सतत निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से भी रुपया कमजोर हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.94 पर खुला। बाद में यह गिरकर 75.18 प्रति डॉलर पर आ गया। अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे टूटकर 75.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *