हेमा मालिनी ने शनिवार को रामजन्मभूमि मंदिर परिसर में राम लला के समक्ष भरत नाट्यम के विशेष भाव पक्ष तिल्लाना के माध्यम से अपनी भावांजलि प्रस्तुत की। उन्होंने विशिष्ट भाव भंगिमाओं से भक्ति के अमूर्त भावों की मूर्त अभिव्यक्ति की। 26 जनवरी से राम लला के समक्ष प्रसिद्ध कलाकारों की राग सेवा चल रही है। कई बड़ी हस्तियां राग सेवा में अपनी हाजिरी लगा चुके हैं।
अयोध्या । मथुरा की सांसद और प्रख्यात सिने अभिनेत्री के साथ ही भरत नाट्यम की प्रख्यात नृत्यांगना हेमा मालिनी ने शनिवार को रामजन्मभूमि मंदिर परिसर में राम लला के समक्ष भरत नाट्यम के विशेष भाव पक्ष तिल्लाना के माध्यम से अपनी भावांजलि प्रस्तुत की। उन्होंने विशिष्ट भाव भंगिमाओं से भक्ति के अमूर्त भावों की मूर्त अभिव्यक्ति की।
हस्तियां राग सेवा में अपनी हाजिरी लगा चुके हैं
26 जनवरी से राम लला के समक्ष प्रसिद्ध कलाकारों की राग सेवा चल रही है। गत दिवस प्रसिद्ध किशनगढ़ हवेली संगीत के सशक्त हस्ताक्षर पं. चंद्रप्रकाश ने गोस्वामी तुलसी दास के पदों की प्रस्तुति की थी। अब तक अनुराधा पौडवाल, अनूप जलोटा सहित कई नामचीन कलाजगत की हस्तियां राग सेवा में अपनी हाजिरी लगा चुके हैं।
इस गाने पर नृत्य करती नजर आई हेमा मालिनी
अपने समय में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली हेमा मालिनी ने मंदिर परिसर के गूढ़ी मंडप में चल रही राग सेवा के क्रम में गोस्वामी तुलसी दास के प्रिय भजन श्रीरामचंद्र कृपाल भजमनु हरण भव दारुणम्, और रघुपति राघव राजा राम पर भाव प्रवण नृत्य प्रस्तुत किया। भरत नाट्यम की प्रख्यात नृत्यांगना ने इसके विशिष्ट अंग तिल्लाना, जिसमें भाव-भंगिमाओं की पेशकारी प्रमुख होती है, उसे विशेष रूप से प्रस्तुत किया।