भारत की जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने दोनों की जमकर तारीफ की। साथ ही 7 विकेट गिरने के बाद ड्रेस रूम के माहौल के बारे में भी जानकारी दी। राहुल ने बताया कि एक समय मैच हारने का डर लगने लगा था।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने बांग्लादेश को तीन से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। भारत की इस जीत में अश्विन और श्रेयस अय्यर हीरो रहे। दोनों ने मिलकर ऑठवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। श्रेयस ने 46 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए। अश्विन ने 62 गेंद पर 42 रन की नाबाद पारी खेली।
भारत की जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने दोनों की जमकर तारीफ की। साथ ही 7 विकेट गिरने के बाद ड्रेस रूम के माहौल के बारे में भी जानकारी दी। मैच खत्म होने के बाद राहुल ने कहा कि, “जल्दी,जल्दी विकेट गिरने पर ड्रेसिंग रूम में खलबली मच गई थी। लेकिन श्रेयस के मैदान पर जाते ही शोर शांत हो गया।”
श्रेयस को खेलते देना शानदार पलकेएल राहुल ने कहा, “जिस तरह से उन्होंने आज बल्लेबाजी की वह अद्भुत थी। उन्होंने बल्लेबाजी को काफी आसान बना दिया। काफी दबाव था, ड्रेसिंग रूम में थोड़ी खलबली थी, लेकिन जब हम श्रेयस को बल्लेबाजी करते देख रहे थे तो ऐसा नहीं लग रहा था कि कोई खलबली है। अश्विन के साथ उनकी साझेदारी काफी बढ़िया थी।”