सीतापुर जिले के सदरपुर कस्बे में हुए विस्फोट में पांच मकान मलबे में तब्दील हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि पूरा सदरपुर कस्बा हिल गया। पुत्तन कई वर्षों से बिना लाइसेंस के पटाखा व गोला बनाने का काम करते हैं।
सीतापुर ; सदरपुर कस्बे में सोमवार सुबह हुए विस्फोट में पांच इमारतें मलबे में तब्दील हो गई। दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि पटाखे बनाते समय धमाका हुआ है।धमाके की चपेट में आने से पुत्तन का पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। पड़ोस में जाने आलम पुत्र साबिर अली की दुकान, सद्दाम पुत्र साबिर की कपड़े की दुकान, सलमान पुत्र साबिर अली की जूते चप्पल की दुकान व फातिमा पत्नी कल्लू का मकान भी ढह गया। गनीमत रही किसी की जान नहीं गई। हादसे के बाद सभी भाग गए।
सदरपुर कस्बे में पुत्तन मनिहार पुत्र सद्दीक का बड़े चौराहे पर घनी आबादी के बीच घर बना है। पुत्तन कई वर्षों से बिना लाइसेंस के पटाखा व गोला बनाने का काम करते हैं। सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुत्तन के घर में विस्फोट हो गया। विस्फोट के दौरान धमाका इतना तेज था कि पूरा सदरपुर कस्बा हिल गया।
थानाध्यक्ष अजय रावत ने बताया कि मकान ढहने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है। फारेंसिक टीम जांच कर रिपोर्ट देगी, विस्फोट कैसे हुआ। जांच के बाद मुकदमा लिखा जाएगा।