सनराइजर्स हैदराबाद के किस तेज गेंदबाज को T20WC 2022 की भारतीय टीम में मिलनी चाहिए जगह, भज्जी ने बताया नाम

पंजाब के खिलाफ मलिक ने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे हरभजन सिंह काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि उमरान को जल्दी ही भारतीय टीम की जर्सी मिलनी चाहिए साथ ही वो टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए सबसे योग्य हैं।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व आफ स्पिनर हरभजन सिंह इन दिनों आइपीएल 2022 में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा भज्जी इस लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को लेकर भी काफी मुखर हो रहे हैं साथ ही अपनी कमेंट्री के दौरान वो बेहद सटीक बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। आइपीएल 2022 में अब तक कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ प्रभावित किया है बल्कि उन्होंने टीम इंडिया में भी अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश की है।

भारतीय टीम के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक साथ ही गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अपने प्रदर्शन से टीम में वापसी की दावेदारी पेश की है। इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ सकता है जो इस लीग में हैदराबाद टीम की तरफ से खेल रहा है। ये खिलाड़ी है तेज गेंदबाज उमरान मलिक जो अब तक अपने प्रदर्शन के दम पर टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। तेज गति से गेंदबाजी करने वाले मलिक ने इस लीग में अब तक कुल 9 विकेट लिए हैं तो वहीं उन्होंने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए और पारी का अंतिम ओवर मेडन फेंका जो आइपीएल में बहुत कम गेंदबाजों ने किया है।

पंजाब के खिलाफ मलिक ने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे हरभजन सिंह काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि उमरान को जल्दी ही भारतीय टीम की जर्सी मिलनी चाहिए साथ ही वो टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए सबसे योग्य हैं। भज्जी ने कहा कि सिर्फ नीली जर्सी ही उमरान के लिए गायब है और ये उन्हें जल्दी ही मिलनी चाहिए। मुझे लगता है कि वह सबसे योग्य व्यक्ति हैं जिन्हें आस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए। वह वहां आपका मैच विजेता हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *