पुलिस सहायता डायल 112 की महिला कर्मचारी का प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा महिला का कर्मचारी लगातार 5 दिन से इको गार्डन में अपने वेतन की वृद्धि के लिए सरकार से कर रही मांग।
आवाज –ए–लखनऊ ~ लखनऊ – महिलाओं की समस्याओं का नही हुआ समाधान दीवाली वाले दिन भी बैठी धरने पर 112 की महिला कर्मचारी का प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा महिला का कर्मचारी लगातार 5 दिन से इको गार्डन में अपने वेतन की वृद्धि के लिए सरकार से मांग कर रही हैं
वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन।
जानकारी के मुताबिक यूपी डायल 112 में महिलाकर्मी 11-12 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर काम कर रही है. आरोप है कि अधिकारियों ने 18 हजार रुपये तक वेतन का वादा किया था, लेकिन अब तक उनकी सैलरी बढ़ाई नहीं गई है. सोमवार को जब महिला कर्मचारियों ने दफ्तर में धरना प्रदर्शन शुरू किया था तो यहां की बिजली भी काट दी गई थी. यही नहीं शौचालय तक का इस्तेमाल नहीं करने दिया गया. जिसके बाद आज इन्होंने सीएम आवास के सामने प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रास्ते में ही हिरासत में ले लिया गया.
महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन को समर्थन देने समाजवादी पार्टी की पदाधिकारी महिलाएं भी उतर आई हैं और अपना समर्थन दे रही हैं जिसमें, शबीना खान, मुन्नी पाल, पायल सिंह, शीबा खान, सलमा, शांति देवी, और भी अन्य महिलाएं उपस्थिति रही