विधानसभा 164-मोहान विधायक बृजेश रावत ने नव फार्मासिस्ट्स को उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया और उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
नवाबगंज (उन्नाव) सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत नव फार्मासिस्ट्स को नि:शुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में मोहान विधानसभा के विधायक बृजेश रावत और नवाबगंज क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक बृजेश रावत का स्वागत संस्था के मुख्य वित्त अधिकारी अखिलेश मौर्य ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया। प्रधानाचार्य डॉ. राजू गौतम ने रवि प्रताप सिंह का स्वागत किया। अपने संबोधन में विधायक बृजेश रावत ने नव फार्मासिस्ट्स को उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया और उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में फार्मासिस्ट्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और उन्हें अपने ज्ञान और सेवा भाव का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी।
रवि प्रताप सिंह ने भी अपने संबोधन में नव फार्मासिस्ट्स को शुभकामनाएं दीं और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन विशाल श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर गुलाब सिंह, रजनीश सिंह, प्रियांशु श्रीवास्तव, एस.के. सिंह, विनोद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रभाकर सिंह, अमित शर्मा, और कमलेश सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।