थाना मूंढापांडे पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नकली नोटों के पांच सौदागरों को गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया है। उनके पास से एक लाख 44 हजार नकली नोट दो लाख नौ हजार असली रुपये पांच लाख रुपये के आभूषण और बाइक बरामद हुए हैं।
मुरादाबाद, थाना मूंढापांडे पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नकली नोटों के पांच सौदागरों को गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया है। उनके पास से एक लाख 44 हजार नकली नोट, दो लाख नौ हजार असली रुपये, पांच लाख रुपये के आभूषण और बाइक बरामद हुए हैं। फरार दो साथियों की पुलिस की टीमें तलाश करने में लगी हैं।
19 जून को विनोद निवासी जगरमपुरा, थाना मूंढापांडे और संजय निवासी सुरजन नगर, थाना पटवाई जनपद रामपुर के पंजीकृत करके जेल भेजा गया था। यह दोनों जीजा साले थे और पेट्रोल पंप से डीजल खरीदने के लिए नकली नोट देते हुए पकड़े गए थे। दोनों के पास से 500-500 के 14 नकली नोट बरामद हुए थे। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि अभियुक्तोंं ने पूछताछ में बताया था कि नकली नोटों का धंधा करने में उनके साथ पप्पू उर्फ फौजी व रंजीत व अन्य कई व्यक्ति शामिल हैं। नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए टीम बना दी गई। मूंढापांडे पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम सबसे पहले बरेली के शानू और वसीम पुत्र शरीफ निवासी ग्राम नवादा नई बस्ती, थाना सिविल लाइन, बदायूं को एक मोटरसाइकिल गिरफ्तार कर लिया।
इन दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर थाना बिनावर, बदायूं के अलावा पश्चिमी बंगाल के इनामुल मियां उर्फ बंगाली उर्फ रिंकू और पप्पू उर्फ फौजी पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम भैयानगला, थाना पटवाई, रामपुर हाल निवासी पीतलबस्ती मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। इनामुल मियां उर्फ बंगाली के पास से एक लाख 42 हजार रुपये बरामद हुए, जिसमें एक लाख के 500-500 के दो सौ नोट रुपये के असली और 42 हजार के 500-500 के 40 व दो हजार के 11 नोट नकली नोट मिले हैं। इसके अलावा अभियुक्त वीरेंद्र के पास से 80 हजार रुपये बरामद हुए। जिनमें 50 हजार के 500-500 के 100 नोट असली व 30 हजार के 500-500 के 40 व दो हजार के पांच नोट नकली रुपये मिले। इसके अलावा आभूषण भी बरामद हुए। शानू के कब्जे से 60 हजार रुपये बरामद हुए, जिनमें 30 हजार असली रुपये व 30 हजार नकली रुपये बरामद हुुए हैं। वसीम के कब्जे से 35 हजार रुपये मिले हैं। इनमें 15 हजार हजार असली और बीस हजार नकली है। पप्पू फौजी के कब्जे से 14 हजार असली और 22 हजार नकली रुपये बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त : वसीम निवासी ग्राम नवादा नई बस्ती थाना सिविल लाइन, बदायूं। शानू निवासी ग्राम खुलीताहरपुर, थाना भमोरा, जिला बरेली। वीरेन्द्र निवासी ग्राम भगवानपुर, थाना बिनावर, जिला बदायूं। पप्पू फौजी निवासी ग्राम भैयानगला, थाना पटवाई, जिला रामपुर। इनामुल मियां उर्फ बंगाली उर्फ रिंकू निवासी कस्बा व थाना कालिया चैक जिला मालदा पश्चिम बंगाल।
फरार अभियुक्त : अंशुल निवासी गुलाबगंज जिला मालदा, पश्चिम बंगाल। रंजीत निवासी मुरादाबाद।
पप्पू फौजी ने जीजा साले को दिए थे नकली नाेट : पुलिस को पूछताछ इनामुल मिया उर्फ बंगाली ने बताया कि मैं नकली नोट अंशुल से लेता था। अंशुल ने मुझे बताया था कि सारे नकली नोट मैं पश्चिमी बंगाल से लाता हूं। ये नोट मैं आगे वीरेंद्र को दे देता था, जो शानू तक पहुंचा था। शानू द्वारा ये नोट वसीम, पप्पू उर्फ फौजी और रंजीत को दिए थे। विनोद और संजय जो पूर्व में नकली नोटों के साथ गिरफ्तार हुए थे, उनको नकली नोट पप्पू उर्फ फौजी और रंजीत ने दिए थे।