दिल्ली से देहरादून के लिए कार बुक करके लाए बदमाशों ने देवबंद में चालक का गला काटकर कार को लूटा। देवबंद थानाक्षेत्र की साखन नहर पटरी पर दिया था वारदात को अंजाम। एसओजी और देवबंद थाना पुलिस ने दिल्ली के दो लुटेरों को पकड़ा।
सहारनपुर । दिल्ली से देहरादून के लिए कार बुक करके लाए बदमाशों ने देवबंद कोतवाली क्षेत्र की साखन नहर पर चालक का गला काटकर कार को लूट लिया था। इस मामले में एसओजी और देवबंद थाना पुलिस ने दिल्ली के दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से कार को भी बरामद कर लिया है। आरोपितों ने 40 हजार की नकदी भी कार से लूटी थी। पुलिस ने चार हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस लाइन के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि सावेज पुत्र महताब निवासी गांव परौली थाना देवबंद, हाल पता रुकैय्या बेगम का मकान तैमूर नगर गली नंबर एक उत्तरी दिल्ली और सुलतान पुत्र रिजवान निवासी इस्लाम मस्जिद थाना जामिया उत्तरी दिल्ली ने 17 जुलाई को एक कार दिल्ली से बुक की। कार को दिल्ली से देहरादून के लिए बुक किया गया। कार को सलीमखान पुत्र श्मसुद्दीन निवासी अहिरौली बाजार थाना कसया जनपद कुशीनगर, हाल पता इफ्को चौक सहारमल के पास गांव चकरपुर गुरुग्राम चला रहा था, जिस समय वह कार को लेकर साखन नहर के पास पहुंचा तो कार में सवार दोनों बदमाशों ने चालक को पकड़ लिया और उससे कार लूटने लगे। चालक ने विरोध किया तो आरोपितों ने उसका गला काट दिया। इसके बाद कार को लूटकर फरार हो गए। कार में 40 हजार रुपये भी लूट लिए गए। बाद में आरोपित नहर के किनारे कार को छोड़कर फरार हो गए थे। इस मामले में कार के मालिक मुन्ना खान पुत्र अनवर खान निवासी सरस्वती एन्क्लेव सेक्टर 37 गुरुग्राम ने मुदकमा दर्ज कराया था।
एसएसपी ने घटना का राजफाश के लिए एसओजी प्रभारी अजब सिंह और देवबंद कोतवाली प्रभाकर केंतुरा को लगाया था। दोनों बदमाशों को पुलिस ने देवबंद के पास ही साखन नहर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने वारदात करना भी कबूल कर लिया है।
इसलिए कार को साखन नहर पर था छोड़ा
लूटपाट करने के बाद आरोपितों ने कार को साखन नहर साखन नहर के पास छोड़ दिया था। आरोपितों ने बताया कि उन्हें वारदात करने के लिए सैफ अली पुत्र अरशद निवासी परौली देवबंद ने कहा था। बोला था कि वह कार को लूट ले। कार को वह खपा देगा, लेकिन जब बदमाशों ने कार को लूट लिया तो सैफ अली ने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद वह कार को छोड़कर फरार हो गए थे। रुपये और कुछ कागजात वह साथ ले गए थे।