सहारनपुर में बोले मोदी, यूपी की जनता ने ठाना, जो बहन-बेटियों को सुरक्षित रखेंगे उसे ही वोट देंगे

 विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी जनसभा करने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेेन्‍द्र मोदी सहारनपुर पहुंचे। कहा मां शाकंभरी की भूमि सहारनपुर के समस्त भाइयों बहनों को आदरपूर्वक नमस्कार करता हूं।

 

सहारनपुर, सहारनपुर में रिमाउंट डिपो के मैदान में पीएम नरेन्द्र मोदी के संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय से हुई। कहा कि, मां शाकंभरी की भूमि सहारनपुर के समस्त भाइयों बहनों को आदरपूर्वक नमस्कार। जहां मां दुर्गा के चार रूपों से एक जगह दर्शन होते हैं, ऐसी पावन जगह से मैं सभी माताओं, बहनों, बेटियों का अभिनंदन करता हूं।

यूपी के विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाले को ही वोट देगी जनता

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है, जो यूपी को विकास के नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा उसको ही वोट देंगे। जो यूपी को दंगा मुक्त रखेगा, उसे ही वोट देंगे। दंगों के खेल फिर से नहीं आने देना है। जो हमारी बहन बेटियों को भय मुक्त रखेगा, उसे ही वोट देंगे। जो अपराधियों को जेल भेजेगा, उसे ही वोट देंगे।

हम किसान को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं 

भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए जो घोषणा पत्र जारी किया है, वह लोक कल्याण का संकल्प पत्र है। डबल इंजन की सरकार जो काम कर रही है, उसके लिए भाजपा सरकार जरूरी है। गरीबों को पीएम आवास योजना के घर मिलते रहें, उसके लिए भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। गरीबों को अच्छे अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक की मुफ्त सुविधा मिलती रहे, उसके लिए यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है। छोटे किसानों के बैैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा सीधे पहुंचता रहे, उसके लिए भी यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है। गरीबों को महामारी के समय मुफ्त राशन मिलता रहे, इसके लिए भी यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है।

गरीबों को कोरोना काल खंड में वैक्सीन मुफ्त लगने में दिक्कत न हो, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है। क्योंकि घोर परिवारवादी लोग सरकार में होते तो वैक्सीन रास्ते में ही बिक जाती और जनता कोरोना के भय से आशंकित होकर जीवन-मृत्यु की लड़ाई लडऩे को मजबूर हो जाते। सहारनपुर को आधुनिक सड़कों द्वारा दिल्ली और लखनऊ को जोडऩे का काम भाजपा कर रही है, यह कार्य बेरोकटोक चलते रहें, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है।

सहारनपुर में खेती किसानी के साथ ही उद्यमियों का भी गढ़ है। यहां लकड़ी और फर्नीचर का इतना काम होता है, आप सभी जानते हैं कि कोई भी सामान समय पर पहुंचाना जरूरी होता है, आर्डर मिले पर समय पर ना पहुंचे तो दिक्कत होती है। किसान भी समझते हैं, फल, फूल और सब्जी हो, पहुंचाने में देर हो जाती है तो पैदावार बर्बाद हो जाती है। इसे समझते हुए ही योगीजी की सरकार यूपी के अलग अलग जिलों को अच्छी सड़कों से जोड़ रहे हैं। यूपी की कनेक्टिविटी बढ़ा रहे हैं। गंगा एक्सप्रेसवे, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, दिल्ली यमुनोत्री हाइवे, दिल्ली सहारनपुर फोरलेन, सहारनपुर एयरपोर्ट, यूपी में इतने बड़े बड़े काम पहले कभी नहीं हुए।

भाजपा सरकार का ये इतिहास है, ये परंपरा है, भाजपा सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करके दिखाती है। ये हमारी ही सरकार है, जिसने गन्ना किसानों को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा का भुगतान किया है। गन्ना किसानों को जितना पैसा पहले की सरकारों के दस साल में मिला था, उससे ज्यादा राशि योगीजी की सरकार ने दी है। हम गन्ना किसानों को एक और परेशानी से मुक्ति दिलाने का स्थायी उपाय भी कर रहे हैं, क्योंकि ऐसी समस्याएं हर बार आएं, राजनीति चलती रहे और किसान बेचारा राजनेताओं पर निर्भर ना रहे, हम किसान को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, गन्ना किसानों के सामने चीनी की कीमत कम हों या चीनी मिलें बंद हों तो गन्ना किसान सबसे पहले परेशान होता था। दुनिया के बाजार में चीनी की पैदावार बढ़ जाए तो भी भारत में चीनी कारखाने बंद होने पर किसान को परेशानी होती है। चीनी का वैश्विक बाजार ऊपर नीचे हो जाए तो किसान परेशान। इस चुनौती से निपटने के लिए हमारी सरकार एक बड़े विजन के साथ स्थाई उपाय के रास्ते पर ले जाने का काम कर रही है।

गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अब गन्ना से सिर्फ चीनी बने ऐसा नहीं, चीनी ना बने तो गन्ना किसान परेशान हो जाए, ऐसा नहीं, दुनिया में चीनी की मांग कम हो जाए और चीनी पैदा करने वाले चीनी पैदा करना बंद कर दें, तो इस परिस्थिति से निकालने के लिए जब जरूरत होगी चीनी बनाएंगे, जब जरूरत होगी एथेनाल बनाएंगे, लेकिन गन्ना किसान को परेशानी नहीं होने देंगे, इसके लिए बड़ा अभियान चल रहा है। यह गन्ना किसानों को लाभ दे रहा है और आर्थिक व्यवस्था को गारंटी, सुरक्षा देता है।

jagran

अपराधियों को जेल में नहीं तो क्‍या महल में डालेंगे 

पीएम ने कहा कि सहारनपुर में व्यापार कारोबार बढ़े, दुकानदार साथी बिना चिंता के काम कर सकें, इसके लिए कानून का राज भी बहुत आवश्यक है। हर बहन बेटी को सुख चैन की जिंदगी चाहिए, कानून का डंडा चलना चाहिए, एक एक नागरिक को सुरक्षा मिलनी चाहिए। ये जो आप चाहते हैं, उसके लिए योगीजी काम कर रहे हैं, तो कहते हैं कि देखो योगीजी ने उसको जेल में डाल दिया, तो क्या उसको महल में भेजें क्या। पहले यहां क्या स्थिति थी, ये आप सब जानते हैं। कानून व्यवस्था सुधारने को यूपी में निवेशकों में एक बार फिर औद्योगिक विकास का विश्वास आया है। भाजपा सरकार यूपी के हर जिले हर क्षेत्र की ताकत वहां की विशेषता को पहचानकर उसे बढ़ाने में जुटी है। इसी सोच के साथ योगी जी की सरकार ने छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी निरंतर काम किया है। लग रहे हैं मोदी-मोदी के नारे। मुस्‍कुराते हुए पीएम ने कहा, आपका यह प्यार आशीर्वाद ब्याज समेत लौटाऊंगा, विकास कर लौटाऊंगा आपका कल्याण कर लौटाऊंगा।

सहारनपुर की लकड़ी नक्काशी आज विश्व में अपना डंका बजा रही है।

2017 से पहले इस उद्योग की कोई सुध लेने वाला नहीं था। भाजपा सरकार ने एक जिला एक उत्पाद में शामिल करके इसे ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है, जबकि लकड़ी नक्काशी का काम तो पहले भी होता था, लेकिन इतनी सरकारें और इतने नेता आए, लेकिन किसी ने आपको पूछा ही नहीं। आज नक्काशी का जो काम है, उसको जीआई टैग डबल इंजन की सरकार ने ही दिलाने का काम किया है। जब मैैं वोकल फोर लोकल बोलता हूं, उसमें आपके उत्पादन की ताकत जुड़ी हुई है।

योगी ने कहा- आज कोई माई का लाल कांवड़ यात्रा बंद नहीं करवा सकता

आज से पांच साल पहले भाजपा कुछ संकल्प लेकर आई थी, गुंडाराज समाप्त, बेटी को सुरक्षा, अपराधियों को भगाएंगे। आज जब भाजपा की डबल इंजन की सरकार 5 साल बाद आई है तो यह कह सकते हैं कि बड़े बड़े माफिया जो पहले आम।लोगों का जीना मुश्किल किये थे, बहू बेटियों को परेशान करते थे, वो बदमाश या तो जा चुके हैं या उन पर बुलडोजर चल चुका है। किसी बेटी को कोई भय नहीं कहीं भी बेटी जा सकती है। भाजपा ने अपना वादा पूरा किया। एआहारणपुर सीमांत जिला था, इस पर कोई ध्यान नहीं दिवा जाता यहां, भाजपा सरकार में मैंने ही 15 बार भृमण किया। विकास की योजना बनाई, यूनिवर्सिटी दी, सदैव यह जिला विकास के लिए चुनौती बनी रहती थी, यहां विकास नहीं आता था, पिछली सरकारें यहां बिजली नहीं दे पाए तो डार्कजोन बना दिया वो अंधेरे में रहने के आदि थे। हमने डार्कजिन को ख़त्म कर 24 घण्टे बिजली दिया, घर घर शुद्ध जल भिजवाने का काम किया हमने। जो लोग पहले यहां दंगे करतवाते थे, मुजफ्फरनगर दंगा, सिख दंगा, कैराना, कांधला को कोई भूल नहीं पाया होगा। मुजफ्फरनगर दंगे कोई भुला नहीं होगा। एक लड़का लखनऊ से दंगा करवा रहा, दूसरा दिल्ली में तमाशा देख रहा था। कोसी का दंगा या कोई भी दंगा रहा हो। दंगों की सीरीज चलती थी। कर्फ्यू लगाती थी पर्व और त्योहार नहीं मनाने देती थी। हमने कर्फ्यू हटाया और कांवड़ यात्रा भी हमने ही चालू की। आज यूपी में कोई माई का लाल कांवड़ यात्रा को नहीं रोक सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *