कोविड-19 संक्रमण शुक्राणु की गुणवत्ता को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके साथ ही पुरुषों में प्रजनन क्षमता को कम कर सकता है। एक अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है। कोरोना महामारी से शुक्राणु की कोशिकाओं की मौत होने लगती है।
इसके साथ ही सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव भी हो सकता है। शोधकर्ताओं ने शुक्रवार को जर्नल रिप्रोडक्शन में यह रिपोर्ट छापी है। इन निष्कर्षों से पहला प्रत्यक्ष प्रयोगात्मक सबूत मिलता है कि कोविड-19 से पुरुष प्रजनन प्रणाली को नुकसान पहुंचता है।
हालांकि अनुसंधान पर टिप्पणी करने वाले विशेषज्ञों ने कहा कि पुरुषों में प्रजनन क्षमता से समझौता करने की वायरस की क्षमता अप्रमाणित है। 2019 के अंत में मध्य चीन में बीमारी के उभरने के बाद से दुनिया भर में अब संक्रमित होने के करोड़ों मामले आए हैं।