लिसाड़ी गेट के कब्रिस्तान में मिले शव की पहचान हो गई है। मृतका समर गार्डन की रहने वाली शाहिना पुत्री शाहिद है। शाहिना को पिता शाहिद ने ही मौत के घाट उतारा था।
मेरठ । लिसाड़ी गेट के कब्रिस्तान में मिले शव की पहचान हो गई है। मृतका समर गार्डन की रहने वाली शाहिना पुत्री शाहिद है। शाहिना को पिता शाहिद ने ही मौत के घाट उतारा था। उसके बाद गर्दन काट कर सिर को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था। शाहिद को हिरासत में लेकर पुलिस युवती का सिर बरामद करने के लिए ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में कांबिंग कर रही है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह कब्रिस्तान में युवती का शव मिला था। शव चादर में लपेट कर फेंका गया था। युवती का सिर काटकर हत्यारोपित अपने साथ ले गए थे। एक सप्ताह बाद पुलिस ने मृतका की पहचान कर ली है। मृतका समर गार्डन की रहने वाली शाहिना है। शाहिना का प्रेम प्रसंग किसी युवक से चल रहा था। परिवार के लोग उसके प्रेम प्रसंग के खिलाफ थे, जिससे क्षुब्ध होकर परिवार के लोगों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद शव को कब्रिस्तान में फेंका। गर्दन काट कर सिर को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। पुलिस ने मृतका के पिता शाहिद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवती का सिर ब्रह्मपुरी क्षेत्र में कांबिंग कर तलाशा जा रहा है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि शाहिद से पूछताछ कर जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
गत शुक्रवार सुबह न्यू इस्लामनगर स्थित कब्रिस्तान में दीवार के समीप एक सब्जी बेचने वाले ने बेडशीट की गठरी देखी। उसकी सूचना पर वहां लोग जमा हो गए। जानकारी मिलते ही एसएसपी और सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया मौके पर पहुंच गए। चादर को खोल कर देखा गया तो उसके अंदर युवती का सिर कटा शव था। युवती काले रंग की लेगिंग और काला व सफेद मिक्स रंग का कुर्ता पहने हुए थी। देखने में उसकी उम्र 20 साल लग रही है। एसएसपी ने सिर व कातिलों की तलाश के लिए डाग स्क्वाड और फोरेंसिंक टीम को बुला लिया।