सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर आएंगे, 125 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे

त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंंगलवार को गोरखपुर आ रहे हैं। इस दौरान वह गोरखपुर की 125 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वह कई अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

 

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दोपहर बाद गोरखपुर आएंगे। वह नाग पंचमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित विराट कुश्ती दंगल के समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं। बुधवार को रोजगार मेला में युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे तथा योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में 125 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रशासन सोमवार को पूरे दिन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा रहा।

यह है सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री मंगलवार को दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचेंगे। गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद विराट कुश्ती दंगल के समापन अवसर पर पहलवानों को पुरस्कृत कर सकते हैं। मुख्यमंत्री बुधवार की सुबह जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उसके बाद सुबह 10 बजे से आइटीआइ एवं कौशल विकास की ओर से एमएमयूटी में आयोजित वृहद रोजगार मेला में आए युवाओं को संबोधित करेंगे। वहां से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण भी करेंगे। शाम चार बजे से आयुक्त सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे।

 

इन वाहनों को दिखाएंगे हरी झंडी

वाहन – लागत

25 कूड़ा उठाने वाले वाहन 1.50

दो जेटिंग मशीन 1.32

10 इलेक्ट्रिक बस 8.70

दो टूरिस्ट बस 2.92

नोट- लागत करोड़ में

इन कार्यक्रमों में भी लेंगे हिस्सा

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कुश्ती दंगल में गोरखपुर केसरी, गोरखपुर कुमार, वीर अभिमन्यु खिताब के विजेता पहलवानों को सम्मानित करेंगे। नाग पंचमी के अवसर पर जिला कुश्ती संघ की ओर से पिछले कई वर्षों से कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। तीन अगस्त को सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उसके बाद आइटीआइ, कौशल विकास मिशन, पालिटेक्निक एवं सेवायोजन विभाग द्वारा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से आयोजित रोजगार मेला में आए युवाओं को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *