राहुल गांधी के सेना के जवानों पर दिए गए बयानों का विरोध हो रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस बयान को अपमानजनक बताते हुए कहा कि राहुल गांधी को देश के लोगों और सेना के जवानों से माफी मांगने की जरूरत है।
लखनऊ, अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प के मामले पर राहुल गांधी के बयान पर देश में सियासी घमासान मच गया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी राहुल गांधी के सेना के जवानों पर दिए गए बयान को अपमानजनक बताया है।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी का बयान अपमानजनक है और राष्ट्र विरोधी तत्वों को प्रेरित करता है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना का अपमान करने वाला है। हम इसकी निंदा करते हैं। डोकलाम घटना के दौरान हमारे सैनिकों का सम्मान करने के बजाय उनका चरित्र स्पष्ट दिखा।
सीएम योगी ने कहा कि हम चाहते हैं कि कांग्रेस और राहुल गांधी देश के जवानों और लोगों से माफी मांगें और उन्हें देश को बार-बार संकट में डालने की हरकत से बचना चाहिए।